लॉकडाउन : पिता और पुत्र स्कूटी से चार दिन में पुणे से कानपुर पहुंचे ,

• KESHARI NEWS24: Thu, 14 May 2020 11:00 AM •

घर पहुंचने के जल्दी और मजबूरी में एक पिता-पुत्र ने स्कूटी से ही पुणे और कानपुर के बीच का सफर तय कर लिया। यह लोग चार दिन के लगातार सफर के बाद मंगलवार देर रात लगभग देढ़ बजे अपने घर पहुंचे। परिजन उन्हें देखकर बहुत सुकून में थे मगर उनके इस चार दिन के सफर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया था। 

आर्य नगर में किराए के मकान में राम प्रताप राणा का परिवार रहता है। वह एक नट बोल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं और बेटा आईटी कम्पनी से जुड़ा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान दोनों पूणे में ही फंस गए। फैक्ट्री और कम्पनी में दोनों के पास काम नहीं बचा। वहां के खर्चे अलग कमर तोड़ रहे थे। लिहाजा दोनों ने ही घर वापसी का मन बना लिया। उन्होंने वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आखिरी में चार दिन पहले उन्हें एक पास मिला। इसके बाद दोनों ने वहां एक निजी डॉक्टर से अपना चेकअप कराया और उससे भी फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल कर लिया।

 मध्य प्रदेश बार्डर पर पुलिस ने रोका


दारोगा में जागी मानवता: 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !