पढ़ें, Coronavirus India Live Updates:
- कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड 19 के 70756 मरीज हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 2,293 पहुंच चुकी है।
- बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह राज्य में संख्या बढ़कर 761 हो गई है।
12 more #COVID19 positive cases reported in Bihar taking the total number of cases in the state to 761: State Principal Secretary (Health), Sanjay Kumar
— ANI (@ANI) May 12, 2020
- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की मौत का कारण स्पष्ट तरीके से दर्ज किया जाएगा। कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखते समय मरीजों को निमोनिया, हृदय विकार और रक्तप्रवाह में थक्का जैसी बीमारियों का भी स्पष्ट वर्णन किया जाएगा।