उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बुधवार की शाम प्रदेश के 17 आईएएस अधिकारी एवं 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया योगी सरकार ने 1 हफ्ते पूर्व ही कुछ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था इसी क्रम में बुधवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के तबादले के फैसले लियें ।
उत्तर प्रदेश सरकार के 17 आईएएस अधिकारियों फैसले के बाद IAS महेंद्र कुमार विशेष सचिव एपीसी शाखा में तबादला किया गया ।
वही IAS गजल भारद्वाज सीडीओ रामपुर , IAS अतुल वस्त्र को सीडीओ सुलतानपुर IAS अश्विनी पांडे सीडीओ बलिया , IAS अन्नपूर्णा गर्ग सीडीओ अंबेडकरनगर ,
IAS श्रीमती अंकुर लाठर सीडीओ अमेठी , IAS विपिन जैन सीडीओ प्रतापगढ़
IAS कविता मीणा सीडीओ बहराइच , IAS इंद्रजीत सिंह सीडीओ गोरखपुर
IAS घनश्याम मीणा सीडीओ कुशीनगर ,
IAS अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद
IAS मुथु कुमार स्वामी कृषि विपणन अधिकारी ,
IAS गुराला श्रीनिवास विशेष सचिव वित्त आयोग , IAS श्याम सुंदर शर्मा सचिव पिछड़ा वर्ग , IAS अरविंद चौहान विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग , IAS अमित आसरी सीडीओ चित्रकूट में स्थानांतरित किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार के 17 आईएएस अधिकारियों फैसले के बाद 15 PCS अधिकारियों का भी तबादला किया । जिनमें PCS अधिकारी मंजू लता को विशेष सचिव एपीसी शाखा में स्थानांतरित किया गया । वहीं पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल , विश्राम कुमार को एडीएम न्यायिक कौशाम्बी , नीता यादव को सीआरओ बस्ती
, अनिता सिंह को रजिस्ट्रार अटल विश्वविद्यालय , प्रभुनाथ विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी , श्रीवेंद्र सिंह को अपर निबंधक सहकारिता , नरेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव होमगार्ड , अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल , हरिओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल , नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया , आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा , अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण , बद्रीनाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल , रमेश प्रसाद को अपर आयुक्त झांसी मंडल में स्थानांतरित किया गया है ।