उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने 17 आईएएस अधिकारी एवं 15 पीसीएस अधिकारियों किया तबादला

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बुधवार की शाम  प्रदेश के 17 आईएएस अधिकारी एवं 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया योगी सरकार ने 1 हफ्ते पूर्व ही कुछ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था इसी क्रम में बुधवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के  तबादले के फैसले लियें । 


 उत्तर प्रदेश सरकार के  17 आईएएस अधिकारियों फैसले के बाद IAS महेंद्र कुमार विशेष सचिव एपीसी शाखा में तबादला किया गया । 


वही IAS गजल भारद्वाज सीडीओ रामपुर , IAS अतुल वस्त्र को सीडीओ सुलतानपुर IAS अश्विनी पांडे सीडीओ बलिया , IAS  अन्नपूर्णा गर्ग सीडीओ अंबेडकरनगर , 
IAS  श्रीमती अंकुर लाठर सीडीओ अमेठी , IAS  विपिन जैन सीडीओ प्रतापगढ़ 
IAS कविता मीणा सीडीओ बहराइच , IAS  इंद्रजीत सिंह सीडीओ गोरखपुर 
IAS घनश्याम मीणा सीडीओ कुशीनगर , 
IAS अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद 
IAS मुथु कुमार स्वामी कृषि विपणन अधिकारी , 
IAS गुराला श्रीनिवास विशेष सचिव वित्त आयोग , IAS श्याम सुंदर शर्मा सचिव पिछड़ा वर्ग , IAS  अरविंद चौहान विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग , IAS अमित आसरी सीडीओ चित्रकूट में  स्थानांतरित किया गया । 

 उत्तर प्रदेश सरकार के  17 आईएएस अधिकारियों फैसले के बाद 15 PCS अधिकारियों का भी तबादला किया । जिनमें PCS  अधिकारी  मंजू लता को विशेष सचिव एपीसी शाखा में  स्थानांतरित किया गया । वहीं पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल ,  विश्राम कुमार को एडीएम न्यायिक कौशाम्बी , नीता यादव को सीआरओ बस्ती 
, अनिता सिंह को रजिस्ट्रार अटल विश्वविद्यालय , प्रभुनाथ विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी , श्रीवेंद्र सिंह को अपर निबंधक सहकारिता , नरेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव होमगार्ड , अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल , हरिओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल , नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया , आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा , अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण , बद्रीनाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल ,  रमेश प्रसाद को अपर आयुक्त झांसी मंडल में  स्थानांतरित किया गया है । 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !