Covid-19 Live Update : पिछले 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले , मरने वालों की संख्या भी पांच हजार के पार


देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी पांच हजार के पार पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 1,82,143 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। एक दिन में 8380 मामले मिले हैं। इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या 5164 हो गई है।

सभी राज्यों में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब तक राज्य में 65168 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 34890 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 28081 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2197 लोगों की मौत हुई है। 

दिल्ली में 18549 कुल मामले हैं, जिसमें से 10058 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 8075 लोग ठीक हो चुके हैं। 416 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 7891 मामलों में 3104 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 4444 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 343 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात भी काफी प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 16343 मामले सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1007 हो चुकी है। तमिलनाडु में 21184 कोरोना केस हैं। इसमें से 9024 सक्रिय मरीज हैं। अब तक राज्य में 160 की मौत हो.

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7445 पहुंच गई है। 201 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 3636, चंडीगढ़ में 289, छत्तीसगढ़ में 447, गोवा में 70, हरियाणा में 1923 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 563 पहुंच गई है।

दिल्ली में अब तक आठ हजार से ज्यादा हुए ठीक

राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1163 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले। हालांकि, अब तक कुल 8075 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 416 पहुंच चुकी है। अस्पतालों में भर्ती 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

 संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय बढ़ा 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !