वाराणसी सावन में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ और श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सावन में भी टिकट लेकर बाबा विश्वनाथ का वीआईपी (सुगम) दर्शन हो सकेगा।
टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। सुगम दर्शन के साथ मंगला समेत सभी आरती का टिकट भी इस बार नहीं बढ़ रहा है। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई सावधानियां जरूर बरती जाएंगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर के नवनियुक्त सीईओ गौरांग राठी ने सोमवार को मंदिर कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सावन में होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीईओ के अनुसार मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जगह जगह सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी। सावन शुरू होते ही तीन रास्तों से श्रद्धालु मंदिर में जा सकेंगे। सावन के सोमवार पर चार रास्तों से आना और जाना होगा। शहर में नौ स्थानों पर बाबा विश्वनाथ की आरती का लाइव प्रसारण कराने के लिए एलईडी भी लगाने का फैसला किया गया है। बुजुर्ग दर्शनार्थियों के लिए छह ई रिक्शा लगाए जाएंगे। इस बार सावन छह जुलाई से शुरू हो रहा है।
जलाभिषेक पर फैसला दो को होगा
सीईओ ने बताया कि फिलहाल झांकी दर्शन की ही व्यवस्था रहेगी। जलाभिषेक की व्यवस्था को लेकर बातचीत चल रही है। दो जुलाई को अधिकारियों के साथ बैठक है। उस बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।