UP Chandauli : चकिया नगर के वार्ड 4 व 12 को हॉट स्पाट घोषित , रविवार को मिले थे कोरोना पॉजिटिव मरीज

KESHARI NEWS24

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चकिया नगर समेत तहसील क्षेत्र के कई गांवों में वैश्विक महामारी से बचाव को तमाम इंतजाम किए जा रहे। हालांकि हॉटस्पॉट वार्ड व गांव घोषित कर प्रशासनिक अमला सैनिटाइजेशन करने के साथ ही थर्मल स्कैनिग के कार्य में जुट गया है। रविवार को नगर के वार्ड 4 व 12 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इससे सोमवार को दोनों वार्डों को हॉट स्पाट घोषित किया गया है।

हाटस्पॉट जोन बनें एरिया नगर के दोनों वार्डों में बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिग कर दी गई। नगर पंचायत की ओर से दोनों वार्डो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। अब नगर के तीन वार्ड हॉटस्पॉट हो गए हैं। वहीं शहाबगंज के अमाव गांव को भी हॉटस्पॉट कर दिया गया। क्षेत्र के गौरी, कुर्थियां, शिकारगंज, मुड़हुआ आदि गांव पहले से ही हॉटस्पॉट हैं। कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में इन गांव के दर्जनों मरीज भर्ती हैं। बावजूद इसके लोग करोनाकॉल की गाइडलाइन को दरकिनार करने में लगे हुए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुजीत सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को आगाह करते हुए तत्काल जांच कराने को कहा है। कहा अनलॉक टू के नियम का गंभीरतापूर्वक पालन करें। बेवजह बाजार में न निकलें। शारीरिक दूरी बनाए रखें।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !