चंदौली : कंदवा थाना के अदसड़ गांव में खेत की सिचाई कर रहे दो किसानों को पुलिस सोमवार की सुबह हिरासत में लेकर थाने ले आई। इससे नाराज ग्रामीणों ने गश्त पर निकले कंदवा थानाध्यक्ष का अदसड़ चौराहे पर घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, थानाध्यक्ष ने समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और उनकी गाड़ी पर चढ़ने लगे। ग्रामीणों के समझाने पर युवक गाड़ी से उतरे, उधर सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीण हिरासत में लिए दोनों लोगों को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बार पहुंचे एएसपी अनिल कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। थाने आकर दोनों के बारे में पूछताछ की और छोड़वा दिया।
गांव निवासी संतोष व बच्चा मौर्या सिवान में अपने खेत की सिचाई कर रहे थे। इसी दौरान सादे वेश में चार पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और शरारती तत्व बताते हुए दोनों किसानों को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। परिजनों व ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का कारण जानने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ नहीं बताया और दोनों किसानों को लेकर चले गए। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। थोड़ी देर बाद कंदवा एसओ तेजबहादुर सिंह गश्त पर निकले थे। ग्रामीणों ने अदसड़ चौराहे पर एसओ का घेराव करते हुए उनके वाहन को रोक दिया। ग्रामीणों का उग्र रूप देख पुलिस बैकफुट पर आ गई। ग्रामीणों ने कहा पुलिस आमजन को परेशान कर रही है। किसानों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। लेकिन यह बताना उचित नहीं समझा कि किस मामले में गिरफ्तार किया गया है। करीब दो घंटे के घेराव के दौरान मौके पर कंदवा, धीना और धानापुर थाने की पुलिस के अलावा पीएसी के जवान डट गए लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। कुछ देर बाद पहुंचे एएसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोनों को छोड़ दिया जाएगा।