भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल शिखर वार्ता आज - ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने ऑनलाइन माध्यम से मीडिया को बताया कि शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंधों को ‘ऐतिहासिक ऊंचाई’ मिलने की संभावना है क्योंकि दोनों नेता व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में भागीदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि पारस्परिक लॉजिस्टिक्स सहयोग समझौता उनमें से एक है. दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं को ओसइंडेक्स जैसे जटिल सैन्य अभ्यास करने में सहायक होगा. इस समझौते से दोनों देशों की सेनाएं मरम्मत और पुनः आपूर्ति के लिए एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगी.
आपसी हितों, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा - समझौता सहयोग के स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास को ओसइंडेक्स नाम दिया गया है. भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ पहले ही इस प्रकार का समझौता किया है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मौरिसन ने घर के बने समोसो के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की थी. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि कोरोनावायरस संक्रमण खत्म होने के बाद दोनों साथ बैठ कर समोसे का आनंद उठाएंगे.