सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के बाद मथुरा की जिला अधिकारी ने एक समिति बनाई है. एसपी सिटी सहायक नगर आयुक्त सदस्यता वाली एक कमेटी गठित की गई है. मंदिर प्रबंध तंत्र से वार्ता करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश करेगी. इसी को देखते हुए वृंदावन और मथुरा के प्रमुख मंदिरों के प्रबंध तंत्र के साथ एक बैठक आयोजित की गई. ज्यादातर मंदिरों के प्रबंधन तंत्र में मंदिर खोलने पर असहमति जताई है.

गौरतलब है कि मथुरा, वृंदावन के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर खुलने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन दर्शन करने के लिए आएंगे तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखना और व्यवस्थाओं को देखना बड़ा मुश्किल होगा. इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन मंदिरों को खोलने के मूड में नहीं दिख रहा है.