UP : मुरादाबाद SDM नें सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण , कोरोना वायरस से बचाव के देखें प्रबंध


मुरादाबाद एसडीएम प्रबुद्ध कुमार सिंह ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना वायरस से बचाव के प्रबंध देखे। सबसे पहले वह ओपीडी देखने गए, जहां तमाम महिलाएं एवं अन्य रोगी बिना उचित दूरी और मास्क लगाए खड़े थे। इस पर सबको उन्होंने गंभीरता से समझाया और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेतांबरी त्यागी से कहा कि जो मरीज मास्क पहनकर नहीं आए। उसको नहीं देखें और दवा नहीं दें।


औषधि वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता देखी और एआरवी की जानकारी ली। इस पर फार्मासिस्ट राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अरविंद सारस्वत ने बताया कि एआरवी उपलब्ध है जो शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलग काउंटर बनाकर लगाई जा रही है। एक्स-रे कक्ष में जानकारी ली वहां टेक्निशियन अवकाश पर था बताया गया कि मशीन ठीक काम कर रही है। एसडीएम ने ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक के उपरांत पैथोलॉजी कक्ष में जाकर विस्तार से जानकारी ली तो बताया कि हमारे यहां पैथोलॉजी चालू है और सभी प्रकार की जांच हो रही है। सीएमएस डॉ संदीप गुप्ता ने बताया कि हमने चारों ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही नियुक्त कर रखा है जो सब मिलकर वर्तमान ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं।

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !