UP : मीरजापुर के हलिया विकास खंड में तीन सौ किसानों से बीस हजार पांच सौ कुंतल गेहॅू की हुई खरीदारी


मीरजापुर के हलिया विकास खंड में लगभग दर्जनों गेंहू खरीद केंद्र बनाये गए हैं। लेकिन अधिकतर खरीद केंद्रों पर खरीद धीमी गति से हो रही है वहीं मवई कलां स्थित विपणन केंद्र पर किसानों की खरीद तेजी के साथ की जा रही है। अब तक तीन सौ किसानों की बीस हजार पांच सौ कुंतल गेहॅू की खरीद की

जा चुकी है। शनिवार को कोठी धौकल सिंह निवासी लाखन सिंह से 50 कुंतल तथा निबावल निवासी संतोष सिंह से 85 कुंतल तथा सगरा निवासी ठाकुर पांडेय से 80 कुंतल व गोलरा उमाशंकर निवासी 70 कुंतल तथा सहजी निवासी राम नारायण 68.50 कुंतल सहित 300 क्षेत्रीय किसानों से कुल बीस हजार पांच सौ कुंतल गेहूं का तौल कराया गया। 
शासन द्वारा गेंहू का समर्थन मूल्य 1925 रुपये निर्धारित किया गया है। विपणन निरीक्षक रामकृष्ण दुबे ने बताया कि क्रय केंद्र का खरीदी लक्ष्य पच्चीस हजार कुंतल का है। जिसमें अब तक 300 किसानों से बीस हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई। बताया कि रजिस्ट्रेशन करा चुके किसानों की प्रतिदिन लगभग छह सौ कुंतल गेहूं की खरीद किसानों से की जा रही है। किसानां को गेहूं बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !