UP : देवरिया सदर रेलवे स्टेशन की आय आठ लाख से घटकर पचास हजार हुई


देवरिया, अनलॉकडाउन में कोविड-19 के ट्रेनों के संचालन के बाद भी रेलवे की हालत सुधर नहीं रही है। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में आठ ट्रेनों का संचालन हो रहा है। रेलवे स्टेशन की आय प्रतिदिन आठ लाख से घटकर महज 50 हजार रह गई है। ट्रेनों के कम चलने से भी विभाग को घाटा

उठाना पड़ रहा है। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के पहले लगभग आठ लाख रुपये प्रतिदिन की आय थी। जबकि प्रत्येक वर्ष गर्मी और लग्न में आय बढ़ कर 12 से 15 लाख रुपये हो जाती थी। 25 मार्च से देश में लॉकडाउन होने से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। केन्द्र सरकार ने 22 मई से ट्रेनों के रिजर्वेशन खोलने का निर्णय लिया। 1 जून से देश में 200 ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया। 

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आठ कोविड-19 ट्रेनों की संचालन की अनुमति मिली है। इसमें से 02553, 02554, 02565, 02566 ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होता है। जब कि 02707, 02708 सप्ताहिक है और 04673, 04674 सप्ताह में तीन दिन चल रही है। ट्रेनों के संचालन शुरु होने से रेलवे आरक्षण काउंटर पर आरक्षण शुरु हुआ। लेकिन बहुत कम लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिसे बहुत आवश्यक हो रहा है वही घरों से बाहर निकल रहे हैं। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 50 हजार रुपये की आय स्टेशन से हो रही है। 
जबकि लॉकडाउन में पूर्व स्टेशन की आय आठ से दस लाख रुपये प्रतिदिन की थी। जनरल टिकट की बिक्री बंद होने से बढ़ा घाटा सदर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर बंद होने से स्टेशन की आय प्रभावित हुई है। रेलवे ने पैसेंजर और अन्य ट्रेनों के संचालन नहीं होने से साधारण टिकट नहीं बेचा जा रहा है। जिससे प्रतिदिन लाखों की क्षति हो रही है। सदर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट के काउंटरों पर ताला लगा हुआ हैं । 90 ट्रेनों के सापेक्ष चल रहीं आठ ट्रेंने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 90 ट्रेनों का संचालन होता था। जिससे स्टेशन पर रौनक रहती था। लॉकडाउन में सभी ट्रेनों पर रोक लग गई। अनलॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ। 

वर्तमान में सदर रेलवे स्टेशन से ट्रेल संख्या 02553, 02554, 02565, 02566, 02707, 02708, 04673, 04674 का संचालन हो रहा हैं। इस संबंध में मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजाराम ने बताया कि सदर रेलवे स्टेशन की आय प्रभावित हुई है। ट्रेनों के कम चलने और लोगों के कम आने से आय प्रभावित हुई है। एक दिन में 50 हजार रुपये का ही आरक्षण बुकिंग हुई हैं

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !