Varanasi : पत्रकार भवन में भाजपा ने सैनिटाइजर व मास्क वितरित किया

ए.के.केशरी /KESHARI NEWS24

वाराणसी, कोरोना संकट काल में लागू लॉकडाउन अनलॉक-1 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता समर्पण भाव से लगातार जरूरतमंदों में सैनिटाइजर व मास्क वितरित कर रहे है। 

शनिवार को पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोलघर स्थित पराड़कर भवन में जाकर पत्रकारों के लिए लगभग छः सौ मास्क और तीन सौ पचास पीस सैनिटाइजर दिया। 

 मास्क और सैनिटाइजर काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को सौंपने के बाद महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया गया। पत्रकार भाई इस महामारी में अपने जान की परवाह किए बिना क्षेत्र में घूम - घूम कर समाचार संकलित करते हैं।

 सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क दिया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी ,ए.के. केशरी , एस.के सिंह आदि  अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने अपना मौजूदगी दर्ज कराया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !