उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में स्वाट टीम व रानीगंज पुलिस ने संडौरा गांव में एक मकान में छापा मारकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके सरगना सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से छह तंमचा, कारतूस, असलहा बनाने का उपकरण व कार बरामद किया है।
मकान में चल रहा असलहा फैक्ट्री : स्वॉट टीम प्रभारी अजय सिंह व रानीगंज एसओ उमेश कुमार सिंह ने फोर्स के साथ बुधवार की रात रानीगंज थाना क्षेत्र के संडौरा गांव में प्रदीप पांडेय के मकान में छापा मारकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने मकान मालिक व गिरोह के सरगना प्रदीप पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय पुत्र कृष्णानंद पांडेय निवासी संडौरा, अर्जुन पांडेय पुत्र लालमणि पांडेय निवासी पूरे चरन थाना रानीगंज, सूबेदार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी कटरा इंद्रकुंवर, थाना नगर कोतवाली, फूलचंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद पटेल निवासी बरहुआ भोजपुर थाना नगर कोतवाली के पास से छह तमंचा, नौ कारतूस, नौ खोखा, एक अर्ध निर्मित तमंचा, दो हथौड़ी, दो छेनी, चार आरी, पांच नाल, आठ स्प्रिंग और एक कार बरामद किया। जबकि मौके से ओम प्रकाश तिवारी पुत्र देवी प्रसाद निवासी खेमईपुर थाना रानीगंज, असलम पुत्र इस्तियाक उर्फ नन्हे निवासी विष्णुपुर कला थाना रानीगंज भागने में सफल रहे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने किया खुलासा : पुलिस लाइन में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना प्रदीप पांडेय ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर है। इसने कबूल किया वह कई वर्षों से अवैध असलहों की तस्करी कर रहा है। वह उन्नाव जिले के बब्लू तिवारी उर्फ पहलवान से अर्धनिर्मित असलहों को खरीदकर लाता है। फिर अपनी फैक्ट्री में असलहों को तैयार कराता है। वह और उसके गिरोह के लोग उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज सहित आस-पास के जिलों में छोटे असलहों को 10 हजार रुपये व बड़े असलहों को 15 हजार रुपये में बेच देते हैं। बीच-बीच मुंबई भी चला जाता है। छोटे असलहे को मुंबई में भी अच्छे दाम पर बेच देता है। अब तक वह 100 से ज्यादा असलहे बेच चुका है। एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.