दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 17 मई के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेट्रो, बस, ऑटो और टैक्सी चलाने की इजाजत दी जाए। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है। 18 तारीख से चौथे लॉकडाउन की शुरुआत होगी। उससे पहले केंद्र सरकार ने इस संबंध में 15 मई तक राज्यों से राय मांगी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स को 17 मई के बाद ऑड-ईवन आधार पर खोलने का सुझाव दिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 17 मई के बाद दिल्ली में शुरू होने जा रहीं गतिविधियों को लकर केजरीवाल सरकार दो से तीन दिन में एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर देगी। दिल्ली सरकार ने केंद्र को दी गई सलाह में कहा है कि अब समय आ गया है कि कड़े सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ गतिविधियों को शुरू किया जाए।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के भीतर श्रमिकों की आवाजाही की भी छूट हो और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम शुरू करने की इजाजत दी जाए। केंद्र को दिए सलाह में दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोविड 19 कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Delhi govt suggests Centre that buses, metro, autos, taxis be allowed to operate in city with strict social-distancing norms: Source
दिल्ली वाले चाहते हैं रेस्टोरेंट खुले
इससे पहले गुरुवार को दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मिले सुझाव के आधार पर बताया था कि दिल्लीवासी चाहते हैं कि फिलहाल स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहें पर रेस्टोंरेंट खुल जाए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। नाई की दुकान, स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलने चाहिए, इस पर भी लोगों की सहमति है। केजरीवाल ने बताया कि इस पर भी लोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें और मेट्रो चलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ।
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने पर लोगों से अच्छे सुझाव मिले हैं। हमें मार्केट एसोसिएशनों से भी सुझाव मिले हैं और उनमें से ज्यादातर ने ऑड-ईवन आधार पर बाजारों को खोलने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ढील देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी