हरियाणा से वापस लाए जाएंगे 30 हजार श्रमिक: अपर मुख्य सचिव गृह यूपी

यूपी । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हरियाणा से 30 हजार श्रमिकों को प्रदेश वापस लाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक 19 ट्रेनें मजदूरों को लेकर वापस आ चुकी हैं। नौ ट्रेनें और आएंगी।

 इसके साथ ही 38 नई ट्रेनों से श्रमिकों को वापस लाए जाने पर मंजूरी दे दी गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि ऑरेंज और ग्रीन जोन में स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आयुष एप डाउनलोड करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आठ मई से न्यायालय खुल रहे हैं।
वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 67 जिलों में अब तक कोरोना के 2969 मामले पाए गए हैं। जिनमें से 1831 सक्रिय हैं। इनमें से 1080 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कोरोना से प्रदेश में अब तक 58 मौतें हो चुकी हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !