50 दिन बाद आम जनता को राहत, नई दिल्ली से बिलासपुर रवाना हुई ट्रेन


• KESHARI NEWS24 • बिलासपुर संवाददाता • 

भारतीय रेल एक बार फिर से पटरी पर दौड़नी लगी है. 50 दिनों के बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई. मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई

50 दिन बाद आम जनता को राहत, नई दिल्ली से बिलासपुर रवाना हुई ट्रेन

  • 50 दिनों बाद पटरी पर दौड़ी ट्रेन
  • नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन रवाना

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौर के बीच भारतीय रेल एक बार फिर से पटरी पर दौड़नी लगी है. 50 दिनों के बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई. मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन 4 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन में 1490 यात्री सवार हैं. ये ट्रेन बुधवार दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.

बता दें कि रेलवे द्वारा चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे. 15 जोड़ी ट्रेन में से पहली आज नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई. ये स्पेशल यात्री ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी.

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई ट्रेन

आज इन 8 रुटों पर दौड़ेगी -• नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए ट्रेन 4 बजे रवाना हो चुकी है. ये ट्रेन बुधवार दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी नई दिल्ली से ट्रेन शाम 4.45 बजे निकलेगी और डिब्रूगढ़ कल सुबह 7 बजे पहुंचेगी• रात 9 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली से बेंगलुरु के लिए ट्रेन खुलेगी. ये ट्रेन कल सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेग• हावड़ा से शाम 5 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी और नई दिल्ली कल सुबह 10 बजे पहुंचेगी.• नई दिल्ली से पटना के लिए आज कोई भी ट्रेन नहीं है. पटना के राजेंद्रनगर से आज शाम 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन खुलेगी और वो नई दिल्ली 7 बजकर 40 मिनट पर कल सुबह पहुंचेगी• बेंगलुरु से रात साढ़े आठ बजे ट्रेन खुलकर नई दिल्ली सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी.

• वहीं अहमदाबाद से शाम 6 बजकर 20 मिनट से नई दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना होगी और ये ट्रेन सुबह 8 बजे पहुंचेगी

.• मुंबई सेंट्रल से शाम साढ़े पांच बजे ट्रेन खुलकर नई दिल्ली कल सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि रेलवे ने आज नई दिल्ली से 3 विशेष ट्रेनों की सेवा बहाल की, जिसमें कुल 3,461 यात्री यात्रा करेंगे. यात्री ट्रेन सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से बहाल करते हुए सभी 8 ट्रेनें आज देश भर के विभिन्न शहरों से रवाना हो रही हैं.

बिलासपुर के लिए रवाना हुए ट्रेन में सवार यात्री

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !