देश और दुनिया की सबसे बड़ी खबर पर एक नज़र ,


Updated Fri, 08 May 2020 05:15 PM IST
  

भारत में कोरोना - फोटो: केशरी न्यूज़24

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 54, कर्नाटक में 45 और राजस्थान में 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स...

Live : Update - ( KESHARI NEWS24 ) 

05:14 PM, 08-MAY-2020
ओडिशा में मामलों की कुल संख्या 246 हुई
भद्रक जिले में एक आदमी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ओडिशा में मामलों की कुल संख्या 246 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग


05:12 PM, 08-MAY-2020
सीबीएससी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा
सीबीएससी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा।
 
05:06 PM, 08-MAY-2020
लखनऊ के लिए चिक्कबनावारा रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना
बेंगलुरू: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लिए चिक्कबनावारा रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है।
गुजरात के सूरत से लगभग 1200 लोगों को लेकर कानपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

 
आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्नम गैस लीक के मृतक/ पीड़ितों को वित्तीय सहायता के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।हम राज्य और केंद्र सरकार से सभी पहलुओं की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग करते हैं। इसके आधार पर तकनीकी या मैनुअल किसी भी विफलता की पहचान की जाए और दोषी को दंड दिया जाए: टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू 

04:49 PM, 08-MAY-2020

मालदीव से भारत लाए जाने वाले लोगों का पहला बैच आईएनएस जलश्वा में सवार
समुद्र सेतु ऑपरेशन के तहत मालदीव से भारत लाए जाने वाले लोगों का पहला बैच आईएनएस जलश्वा सवारी .
 
असम में तीन और लोग पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 56
असम में तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों संक्रमित मरीजों के साथ यात्रा कर रहे थे। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है, जिनमें 21 सक्रिय हैं और 34 लोग ठीक हो गए हैं। 
166 तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और प्रवासी मजदूरों को भेजा गया
जम्मू और कश्मीरः लॉकडाउन के बीच यहां फंसे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और प्रवासी मजदूरों सहित 406 में से 166 लोगों को आज चार बसों से उनके मूल स्थानों पर भेजा गया।


04:25 PM, 08-MAY-2020
सीआईएसएफ ने बताया कि अब तक 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
सीआईएसएफ ने बताया कि अब तक 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 11 मुंबई एयरपोर्ट पर और 11 दिल्ली मेट्रो में तैनात थे। इनमें से तीन दिल्ली एयरपोर्ट और दो मुंबई के पोर्ट पर तैनात थे।

04:15 PM, 08-MAY-2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या-क्या कहाः-
कोरोना के अब तक 16540 मरीज ठीक हुए
देश में कोरोना से अब तक 1886 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए, 103 मौतें और 1276 ठीक हुए
हर तीन में से एक मरीज ठीक हो रहा है
24 घंटे में 3000 से ज्यादा केस सामने आए
कोरोना का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है
42 जिलों में 28 दिनों से कोई नया केस नहीं
216 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं
29 जिलों में 21 दिनों से कोई नया केस नहीं
हमारा रिकवरी रेट 29 फीसदी से ज्यादा
130 रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच
36 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं
रेलवे ने 5231 कोचों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया है
डेटा के विश्लेषण के बाद जल्द ही राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोनों की एक संशोधित सूची सर्कुलेट की जाएगी
अगर हम डू और डॉन्ट डू का पालन करेंगे तो हम कोरोना केस में चरम पर नहीं पहुंच सकते
 राज्यों की हर संभव मदद की जाएगी
04:08 PM, 08-MAY-2020
गृह मंत्रालय ने क्या-क्या कहाः-
अभी तक रेलवे ने 222 विशेष ट्रेन चलाई है
ढाई लाख से ज्यादा लोग स्पेशल ट्रेनों से अपने राज्य लौटे
लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए राहत पहुंचाने की कोशिश
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
नेवी के जहाज और प्लेन से होगी वापसी
बोर्डिंग से पहले सभी को अंडरटेकिंग देनी होगी
बोड्रिंग से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी।
देश लौटेने वालों को क्वारंटीन किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो
विदेश से आने वाले भारतीय अपने खर्च पर क्वारंटीन रहेंगे।
जो विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
देश लौटने वालों को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा।


03:56 PM, 08-MAY-2020
हम प्रति दिन केवल पांच ट्रेनें ही चला सकते हैं- नोडल अधिकारी
हमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से अब तक सहमति मिल चुकी है। हमने 11 राज्यों को पत्र लिखा है। हम प्रति दिन केवल पांच ट्रेनें चला सकते हैं। हर रोज ट्रेनें चलेंगी: मंजुनाथ प्रसाद, प्रवासी कामगारों के लिए नोडल अधिकारी, कर्नाटक 

03:52 PM, 08-MAY-2020

बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बीएसएफ के 30 जवान (6 दिल्ली से और 24 त्रिपुरा से) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन सभी का इलाज एम्स, झज्जर और अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में चल रहा हैः बीएसएफ



03:47 PM, 08-MAY-2020
महाराष्ट्रः 75 प्रतिशत कर्मचारियों का हाजिर होना जरूरी
महाराष्ट्रः बीएमसी ने अपने पहले दिए गए आदेश में सुधार करते हुए कहा है कि अब कार्यालय में 75 प्रतिशत कर्मचारियों का हाजिर होना ही जरूरी होगा। इन कर्मचारियों को 75 फीसदी में 25 फीसदी काम उनके घर के नजदीक के बीएमसी ऑफिस में करना होगा।

03:40 PM, 08-MAY-2020
बसों द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचते प्रवासी मजदूर
दिल्ली: लगभग 1200 प्रवासी मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन में सवार होने के लिए बसों द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे।



 
03:33 PM, 08-MAY-2020

पुणे फायर ब्रिगेड के एक ड्राइवर को हुआ कोरोना
पुणे फायर ब्रिगेड के साथ ड्राइवर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है: प्रशांत रनपीसे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुणे
 
03:21 PM, 08-MAY-2020
राजस्थान में 64 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3491 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 64 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3491 हो गई है। जिसमें से 1475 सक्रिय हैं और 100 लोगों की मौत हो गई है।



03:18 PM, 08-MAY-2020
कैदियों और पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दी सफाई
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य में 77 कैदियों और 26 पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कहा कि हमने आर्थर रोड जेल सहित आठ जेलों को पूरी तरह से बंद रखा। किसी को भी बाहर जाने / प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन शायद सब्जियों और दूध की आपूर्ति करने वाले लोगों ने कोरोना वाहक के रूप में कार्य किया। 


03:14 PM, 08-MAY-2020
सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों की हो रही स्क्रीनिंग
वंदे भारत मिशन के तहत सऊदी अरब के रियाद में किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 150 भारतीय नागरिकों की जांच की जा रही है। यहां से सभी को लेकर विमान शीघ्र ही केरल के कोझीकोड के लिए रवाना होगा।
 
03:08 PM, 08-MAY-2020
महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा
महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय के छात्रों को, जो अंतिम वर्ष में हैं उन्हें छोड़कर, कोरोना लॉकडाउन के कारण परीक्षा के बिना अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई में होंगी।


03:06 PM, 08-MAY-2020
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को घर नहीं जाने देने पर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य स्थलों पर रहने और अपने घरों में वापस नहीं जाने के लिए कहा जा रहा है। इस तरह के व्यवहार से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल गिरता है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अतिरिक्त तनाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा से दिल्ली के अस्पतालों में आने-जाने के लिए पास के लिए आवेदन करना होगा। हमने केंद्रीय सरकार से अनुरोध किया है कि आईडी कार्ड्स के आधार पर ही सीमाओं के पार स्वास्थ्य कर्मियों की आवाजाही की अनुमति दी जाए।

02:38 PM, 08-MAY-2020
राहुल गांधी बिना तथ्यों को जाने और समझे मीडिया के सामने आते हैं- भाजपा
राहुल गांधी द्वारा लॉकडाउन को खोलने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार विपक्ष के सभी प्रकार के सुझावों का स्वागत करती है, लेकिन यह रचनात्मक और ठोस होना चाहिए। राहुल गांधी को ऐसे तथ्य नहीं पता होंगे, जो उनकी सामान्य प्रवृत्ति है, बिना तथ्यों को जाने और समझे वे मीडिया के सामने आते हैं।

02:26 PM, 08-MAY-2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तीन राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक की

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में मृत्यु दर 3.3 फीसदी के आसपास है। हम देश में 14,40,433 लोगों की जांच कर चुके हैं। अब हमारी 95,000 टेस्ट हर दिन करने की क्षमता है।

02:22 PM, 08-MAY-2020
सीएसआईआर दवा कंपनियों के साथ मिलकर कर रहा है काम
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के डीजी शेखर मांडे ने बताया कि सीएसआईआर दवा कंपनियों के साथ मिलकर कोरोना के लिए दवा लाने पर काम कर रहा है। इसको लेकर सीएसआईआर पहले ही दवा कंपनियों के साथ मिलकर कुछ ट्रायल शुरू कर चुका है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कल रात भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने दो और ट्रायल करने की अनुमति दे दी है।


02:02 PM, 08-MAY-2020
कोलकाता में एसबीआई कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय का एक हिस्सा सील
भारतीय स्टेट बैंक के कोलकाता स्थित स्थानीय मुख्यालय के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। उसके एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय किया गया है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह कर्मचारी बैंक के लायबिलिटी सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर में काम करता है। यह विभाग स्थानीय मुख्यालय के ई-प्रखंड में है।

अधिकारी ने कहा कि यह कर्मचारी पिछले 8-10 से कार्यालय नहीं आ रहा है। अब वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके बाद से हम पूरे इमारत को सैनेटाइज (कीटाणुमुक्त) कर रहे हैं और उस हिस्से को 11 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।

01:55 PM, 08-MAY-2020
तमिलनाडु के मदुरै में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। प्रदर्शनकारियों में सीपीआई-एम के कार्यकर्ता भी शामिल थे। वे राज्य में कोरोना लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने के तमिलनाडु सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे।
 
01:44 PM, 08-MAY-2020
गोवा से ग्वालियर के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन रवाना

गोवा के थीविम रेलवे स्टेशन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुई।
01:40 PM, 08-MAY-2020
मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि जब से देश में कोरोना वायरस की बीमारी फैली है तब से हमारा देश काफी त्रस्त है, लेकिन इस बीमारी से सबसे ज्यादा दुखी प्रवासी मजदूर हैं। केंद्र और राज्य सरकार इनके साथ बहुत गलत व्यवहार कर रही है। सरकार ने इनके लिए न ही रहने और न ही खाने की व्यवस्था ठीक से की है। 

01:34 PM, 08-MAY-2020
बांग्लादेश में फंसे हुए विद्यार्थी एयर इंडिया के विमान से स्वदेश रवाना
कोरोना वायरस महामारी की वजह से बांग्लादेश में फंसे 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला जत्था एयर इंडिया के एक विशेष विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हुआ। यह विमान सीधे श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचेगा। विदेश में फंसे हुए लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार वंदे भारत-स्वदेश वापसी अभियान चला रही है और इसी अभियान के तहत इन विद्यार्थियों को लाया जा रहा है। भारत के अन्य नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए भी इस तरह की उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
 
01:31 PM, 08-MAY-2020
आईएनएस जलाश्व में सवार हो रहे भारतीय नागरिक
मालदीव के माले से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था भारत आने के लिए आईएनएस जलाश्व में सवार हो रहा है। इन्हें ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत मालदीव से वापस लाया जा रहा है।
 
01:28 PM, 08-MAY-2020
सिंगापुर से 234 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान
 

एअर इंडिया का एक विमान सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा। एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विमान 234 यात्रियों को लेकर यहां पहुंचा है। यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्सा है जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए गुरुवार को शुरू किया गया था। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का बी-787 विमान 234 यात्रियों को लेकर सुबह करीब पौने बारह बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।

 
 

कर्नाटक में 45 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 750 हुई
स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सात मई शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 750 हो गई है। जिसमें से 371 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 30 लोगों की मौत हो चुकी है।


01:11 PM, 08-MAY-2020
आंध्र प्रदेश में 54 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1887 हुई
आंध्र प्रदेश के कोविड-19 नोडल अधिकारी की ओर से बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 54 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगो की मौत हुई है। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1887 और मृतकों की संख्या 41 हो गई है।

12:47 PM, 08-MAY-2020
बिहार में छह नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 556 हुई
बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 556 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसडा में चार तथा हसनपुर में दो लोगों (सभी पुरुष) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिहार के 38 जिलों में से 33 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

12:28 PM, 08-MAY-2020
तमिलनाडु में शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

तमिलनाडु में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राज्य में शराब की दुकानें खोलने के राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ त्रिची में महिलाओं के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया।

12:22 PM, 08-MAY-2020
कोरोना वायरस से सीआईएसएफ के एक और अधिकारी की मौत
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बताया कि भारतीय संग्रहालय, कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गुरुवार को मौत हो गई थी, उनकी मेडिकल जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है।

अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा इकाई में सहायक उप निरीक्षक रैंक के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार को सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई थी। हेड कांस्टेबल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले अर्धसैनिक या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पांच कर्मियों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है। सीआईएसएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो-दो कर्मियों तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कर्मी की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक सीआईएसएफ के 32 कर्मियों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

12:15 PM, 08-MAY-2020
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना की स्थिति को लेकर बंगलूरू में मुख्यमंत्री कार्यालय में विपक्षी दलों के साथ बैठक की।

12:08 PM, 08-MAY-2020
कर्नाटक में प्रवासी मजदूरों ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक में लॉकडाउन के बीच राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों ने आज मंगलूरू में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने राज्य सरकार से अपने मूल स्थानों पर वापस भेजने की मांग की। वे यह जानकर रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े कि कर्नाटक सरकार उन्हें गृह राज्य भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगी।
इनमें से ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं। मजदूर स्टेशन पर डटे रहे और पुलिस की अपील के बावजूद उन्होंने वहां से जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के हवाले से कहा कि वे बिना नौकरी, पैसा और पर्याप्त भोजन के शहर में फंसे हुए हैं। अगर फौरन विशेष ट्रेनें नहीं चलाई गईं तो वे पैदल ही अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं।

11:58 AM, 08-MAY-2020
राहुल गांधी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट के मद्देनजर आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते। मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें।

उन्होंने कहा कि यह आलोचना करने का समय नहीं है, हमें लॉकडाउन खोलने के लिए एक रणनीति की आवश्यकता है, उसमें कांग्रेस पार्टी सहयोग करने को तैयार है। कोई भी व्यवसायी आपको बताएगा कि आर्थिक आपूर्ति श्रृंखला और 'लाल, नारंगी और हरे रंग के क्षेत्रों' के बीच टकराव है, जिसे हल करने की आवश्यकता है। जिस हालात में हम अब हैं उससे हमें आगे निकलना है। 

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन किस तरह खोला जाएगा, इसे सरकार को जनता को बताना चाहिए। इसके अलावा मजदूरों को दी जाने वाली मदद की राशि सीधे उनके खाते में जाने चाहिए। प्रवासी मजदूरों, गरीबों और छोटे कारोबारियों को आज के समय में पैसे की सख्त जरूरत है। ऐसा नहीं होने पर बेरोजगारी की सुनामी आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो जोन बने हैं रेड, ग्रीन, ऑरेंज ये राष्ट्रीय स्तर पर बने हैं। ये जोन राज्य स्तर पर बनने चाहिए। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हमें कह रहे हैं कि जो राष्ट्रीय स्तर पर रेड जोन हैं वो असल में ग्रीन जोन है। जो जोन बन रहे हैं वो जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के आधार पर बनने चाहिए, क्योंकि जानकारी उनके पास है।

11:27 AM, 08-MAY-2020
दिल्ली से आज मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी श्रमिक विशेष ट्रेन

आज तीन बजे दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक विशेष ट्रेन मुजफ्फरपुर (बिहार) के लिए रवाना होगी। इससे पहले यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है।

11:17 AM, 08-MAY-2020
तमिलनाडु में शराब की दुकान के बाहर लगी कतारें

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सालावक्कम में एक शराब की दुकान के बाहर लोग कतार में खड़े हैं। राज्य सरकार ने सात मई से राज्य में केंटेनमेंट जोन को छेड़कर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।

11:07 AM, 08-MAY-2020
अहमदाबाद में 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिक लॉकडाउन से प्रभावित
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना लॉकडाउन की वजह से कम से कम 85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिकों की नियमित आय प्रभावित हुई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह आंकड़ें सामने आए हैं। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए मार्च से ही देशव्यापी बंद जारी है जिसकी वजह से कई अकुशल और दिहाड़ी श्रमिकों से रोजगार के साधन छिन गए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईआईएम-अहमदाबाद ने शहर के वैसे 500 घरों को लेकर सर्वेक्षण किया जो प्रति महीना 19,500 रुपये से कम कमाते हैं।

11:04 AM, 08-MAY-2020
ओडिशा में सूरत से लौटे 26 लोग संक्रमित पाए गए
ओडिशा में हाल ही में सूरत से लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 19 गंजम से, पांच केंद्रपाड़ा और दो भद्रक जिलों से सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ये लोग सूरत से आए थे और पृथक केंद्रों में रह रहे थे। इनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे।

11:02 AM, 08-MAY-2020
दिल्ली में गुरुवार को 389 संक्रमित मरीज ठीक हुए
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में 389 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, अब तक कुल 1,931 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 87 लोग आईसीयू में हैं और 13 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

10:47 AM, 08-MAY-2020
आईएनएस जलाश्व मालदीव से भारतीयों के लेकर जल्द होगा रवाना
मालदीव में भारत के राजदूत ने बताया कि ऑपरेशन समुद्र सेतु के जरिए आईएनएस जलाश्व से मालदीव से वापस आने वाले भारतीयों से 600 मालदीवियन रुफिया (करीब 40 डॉलर) यानि 3015 रुपये इवैक्यूशन सर्विस चार्ज के रूप में लिया जाएगा। मालदीव से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए आईएनएस जलाश्व पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब से कुछ ही देर में यात्रियों को पोत पर सवार किया जाएगा।
 

 
10:42 AM, 08-MAY-2020
कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन

देशभर में लॉकडाउन केबीच दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे।

10:09 AM, 08-MAY-2020
पंजाब से ग्वालियर पहुंची श्रमिक विशेष ट्रेन

पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंची। यहां स्क्रीनिंग के बाद लोगों को बसों से उनके जिलों की तरफ रवाना किया जा रहा है।

10:06 AM, 08-MAY-2020
नोएडा के सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री में आज से काम शुरू
नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री ने आज से केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। श्रमिकों को बसों द्वारा कारखाने में लाया गया। सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है।

09:54 AM, 08-MAY-2020
आईएनएस जलाश्व आज भारतीयों को लेकर मालदीव से निकलेगा

माले में फेरी टर्मिनल पर भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है - 
ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज भारतीयों को लेकर मालदीव से निकलेगा। इससे पहले माले में फेरी टर्मिनल पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मालदीव से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए दूतावास के अधिकारी और स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण सुरक्षात्मक गियर में तैनात हैं।

09:50 AM, 08-MAY-2020
छत्तीसगढ़ में क्वारंटीन केंद्र से भागे 23 मजदूर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नाहरी गांव के 23 मजदूर कल अरनपुर के बॉयज हॉस्टल से भाग गए थे। प्रवासी मजदूरों के लिए छात्रावास को क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है।

09:38 AM, 08-MAY-2020
आज पांच विमान से भारतीय पहुंचेंगे अपने देश
वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर आज पांच उड़ानें भारत पहुंचेंगी। आने वाली पांच उड़ानें आज- सिंगापुर से दिल्ली (प्रस्थान: 08.35 बजे, आगमन 11.35 बजे), रियाद, सऊदी अरब से कोझीकोड (प्रस्थान: 12..45 बजे, आगमन 20.30 बजे), ढाका, बांग्लादेश से दिल्ली (प्रस्थान: 11:00 बजे, आगमन: 13,00 बजे) , मनामा, बहरीन से कोच्चि (प्रस्थान: 16: 30 बजे, आगमन: 23:30 बजे) और दुबई, यूएई से चेन्नई (प्रस्थान: 14:50 बजे, आगमन 20:10 बजे) पहुंचेंगी।

 
09:33 AM, 08-MAY-2020
राजस्थान में 26 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3453 हुई
स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 26 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3453 और मृतकों की संख्या 100 हो गई है।

08:58 AM, 08-MAY-2020
देशभर में संक्रमितों की संख्या 56342 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।

08:44 AM, 08-MAY-2020
दिल्ली में ई-टोकन से मिलेगी शराब

दिल्ली के गोल मार्केट में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की काफी भीड़ दिखी। पुलिस लोगों को यहां से हटा रही है क्योंकि सरकार ने इसके लिए ई-टोकन जारी किया है इस टोकन के जरिए ही अब लोग शराब खरीद सकेंगे। शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे।

शराब की दुकान के बाहर खड़ा एक ग्राहक मनीष कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे से आया हूं,अब पुलिस यहां से सबको हटा रही है। यहां आकर पता चला कि अब टोकन के द्वारा शराब मिलेगी। लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो इतने पढ़े नहीं है तो वो कैसे करेंगे तो इसके बारे में सरकार को थोड़ा सोचना चाहिए।

08:33 AM, 08-MAY-2020
तेलंगाना में अब तक कोरोना के 400 सक्रिय मामले
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि पांच मई को राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अब तक 400 सक्रिय मामले हैं। 15 नए मामलों में से तीन व्यक्ति मुंबई से वापस आए थे। हम उन सभी लोगों का परीक्षण कर रहे हैं जो अन्य राज्यों से लौट रहे हैं।

08:25 AM, 08-MAY-2020
ढाका से आज 167 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान 11 बजे होगी रवाना
वंदे भारत मिशन के तहत ढाका (बांग्लादेश) से 167 यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए पहली उड़ान आज सुबह 11 बजे रवाना होगी, इस विमान में जम्मू-कश्मीर से मेडिकल के सभी छात्र होंगे। छात्रों ने इसके लिए भारत सरकार और भारतीय दूतावास का धन्यवाद किया।
 
08:13 AM, 08-MAY-2020
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जांच
कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के पहचान पत्र और पास की पुलिसकर्मियों ने जांच की । कोरोना को नियंत्रित करने के लिए गुरुग्राम में इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक पर लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है इसमें मीडियाकर्मी, पुलिस और डॉक्टर भी शामिल हैं।

08:07 AM, 08-MAY-2020
दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर रोजाना सुबह से ही लग रही कतारें
दिल्ली के वसंत विहार में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों ने अपनी जगहों पर हेलमेट, बोतल, बैग और बोरी इत्यादि से लाइन लगाकर सोशिल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
07:33 AM, 08-MAY-2020
एमपी में शराब खरीदने वालों की उंगलियों पर लगाई जा रही है स्याही
मध्य प्रदेश: होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने के लिए आने वाले खरीदारों की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। होशंगाबाद के अधिकारी, अभिषेक तिवारी कहते हैं, 'यदि जरूरत हो तो निकट भविष्य में लोगों का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सभी दुकानों पर उनके विवरण के साथ रजिस्टर भी रखा जा रहा है।'


07:29 AM, 08-MAY-2020
अबू धाबी से लौटे पांच लोगों में कोरोना के लक्षण
केरल: अबू धाबी से कोच्चि लौटे 181 लोगों में पांच लोगों में लक्षण दिखने वाले पांच लोगों को जिला अस्पताल में पृथक किया गया है। वहीं 49 गर्भवती महिलाओं और चार बच्चों को कार से उनके घर क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया।
 
07:26 AM, 08-MAY-2020
नॉएडा में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
नॉएडा के सेक्टर-88 की सब्जी मार्केट में उड़ी लॉकडाउन नियमों की धज्जियां, लोगों ने किया सामाजिक दूरी का उल्लंघन।


06:26 AM, 08-MAY-2020
अनानास के किसानों और व्यापार पर लॉकडाउन की मार
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में अनानास के किसानों का कहना है कि उनके व्यवसाय पर कोरोना लॉकडाउन का बड़ा असर हुआ है। किसान मोहम्मद आलम कहते हैं कि अभी हमारे फलों को कोई लेने वाला नहीं है। सारी गाड़ियां बंद है इसलिए इसे बाहर भी नहीं भेजा जा सकता। मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं। हमने फलों को उगाने के लिए कर्ज लिया है।"

आलम के मुताबिक, अनानास को पूरे भारत में भेजा जाता था और नेपाल को निर्यात किया जाता था। स्थानीय बाजार में पहले यह 20-25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था, अब व्यापारी हमसे 3-4 रुपये प्रति किलो में बेचने को कह रहे हैं। 2-3 लाख रुपए का कर्ज लिया था। केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे ऋण को माफ किया जाए.


06:20 AM, 08-MAY-2020
इंदौर में महिला चालकों को मिली ई-रिक्शा चलाने की अनुमति
मध्य प्रदेश: कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए इंदौर में महिला ई-रिक्शा चालकों को आवाजाही को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। एक ड्राइवर रेखा उइके का कहना है, 'प्रशासन ने हमें अनुमति और पास प्राप्त करने में मदद की। हम न केवल लोगों की सेवा करेंगे बल्कि अपना पैसा भी कमाएंगे।"

वहीं नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार का कहना है कि अभी महिला चालकों द्वारा 21 ई-रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं। अगर वे हैंड सैनिटाइटर, मास्क, हैंड ग्लव्स की मांग करेंगे तो हम उन्हें प्रदान करेंगे। ये उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अच्छा विकल्प है जिनके पास स्वयं का वाहन नहीं है और उन्हें सर्वेक्षण के लिए जाना है।

04:43 AM, 08-MAY-2020
आईआईटी में तैयार हुआ एन सेफ मास्क
आईआईटी दिल्ली में एफआईटीटी की एक स्टार्ट-अप कंपनी नैनोसेफ सॉलूशन्स ने एन सेफ मास्क बनाया है। इसमें दावा किया गया है कि यह तीन लेयर वाला मास्क है जिसे 50 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी की सीईओ डॉ. अनसूया रॉय के मुताबिक अभी रोजाना 5000 ऐसे एंटी-बैक्टीरियल मास्क बनाए जा रहे हैं, लेकिन 2-3 दिन में क्षमता को 10000 तक कर देंगे। हम महीने में ऐसे 5 लाख मास्क तैयार करना चाहते हैं।

04:34 AM, 08-MAY-2020
विदेश से लौटने वाले भारतीय नागरिकों के लिए मुंबई में क्वारंटीन की तैयारी शुरू
बीएमसी ने आने वाले कुछ दिनों में विभिन्न देशों से लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन के लिए 88 होटलों में 3343 कमरों की व्यवस्था की है। 7 मई से शुरू होने वाली 64 विशेष उड़ानों में 14800 लोगों को भारत वापस लाया जाना है। इनमें से 7 विमानों को 1900 यात्रियों के साथ मुंबई आना है: बीएमसी

ये यात्री बांग्लादेश, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रिटेन, मलेशिया और अमेरिका से आएंगे। ये 88 होटल 2/3/4/5 सितारा होटलों सहित विभिन्न श्रेणियों के हैं। कुछ अपार्टमेंट होटल और Oyo होटल भी इन 88 होटलों की सूची में हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)

,
01:08 AM, 08-MAY-2020
आगरा में एक पत्रकार की मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई। आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह के मुताबिक मरीज को कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था और वो बुधवार से वेंटिलेटर पर था।
 
12:59 AM, 08-MAY-2020
दुबई से कोच्चि पहुंचे 182 भारतीय
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 182 भारतीयों को लेकर कोच्चि के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

 
12:16 AM, 08-MAY-2020
भारत में कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 216 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं
सिंगापुर के लिए एयर इंडिया का पहला विमान दिल्ली से एक यात्री के साथ रवाना हुआ।

शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए दिल्ली से एक 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलेगी: 
उत्तर रेलवे 


पढ़िए पूरी खबर सटीक खबर देश और दुनिया की सबसे तेज़ , 
सिर्फ केशरी न्यूज़ 24 YouTube 
पर भी हमारे साथ जुड़े और देखें देश और दुनिया की सबसे बड़ी खबर ।

                                                                 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !