• केशरी न्यूज़24 • विशाखापट्टनम,
विशाखापट्टनम जिले के दमकल अधिकारी संदीप मोहन ने कहा कि कंपनी के आसपास के 5 किलोमीटर के इलाके में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. कंपनी में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ है जिससे आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ रही है.
- गैस लीकः कंपनी के आसपास के गांवों को कराया जा रहा खाली
- एयर इंडिया के स्पेशल कार्गो विमान से पहुंचाया PTBC केमिकल
- आंध्र प्रदेश पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और गाइडलाइन जारी की
विशाखापट्टनम जिले के दमकल अधिकारी संदीप मोहन ने कहा कि कंपनी के आसपास के 5 किलोमीटर तक के इलाके में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. कंपनी में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ है जिससे आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ रही है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर दमकल की 10 और गाड़ियां पहुंच गई हैं. इनके साथ 2 फोम टेंडर्स की भी गाड़ियां हैं. किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस तैयार हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिन पर संपर्क करके लोग मदद मांग सकते हैं. साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो आसपास के गांवों को खाली कर दें और घबराएं नहीं.