Chandauli Covid-19 : मुंबई से लौटे दो प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव का 27 वर्षीय युवक मुंबई से ट्रक पर सवार होकर चंदौली पहुंचा। जिला अस्पताल में सैंपल लेने के बाद उसे होम क्वारंटीन को भेज दिया गया। हालांकि दूसरे दिन ग्राम प्रधान ने चारों युवकों को राजकीय बालिका विद्यालय में संचालित क्वारंटीन सेंटर में रखवाया। वहीं धीना थाना क्षेत्र के कठसिलवां गांव का युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ 13 मई को मुंबई से आटो से अपने गांव लौटा था। दो दिन पहले जिला प्रशासन को युवकों के मुंबई से लौटने की जानकारी मिली। तत्काल जिला अस्पताल पर सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। बीएचयू से सोमवार को रिपोर्ट में एक युवक की पॉजिटिव व तीन अन्य की निगेटिव रिपोर्ट मिली। डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर दिघवट गांव और कठसिलवां को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजन व संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है।

दिघवट में मिला दूसरा संक्रमित

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !