उत्तर प्रदेश में 261 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब तक 6,983 कोरोना लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1820 प्रवासी श्रमिक हैं। इसके अलावा बुधवार को कोरोना से पांच और मरीजों की मौत हो गई। मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। अब तक 182 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 167 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3,991 मरीज उपचार से स्वस्थ हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के जो नए केस पाए गए, उनमें अयोध्या में 23, जौनपुर 17, हापुड़ में 16, मुरादाबाद 14, मेरठ 12, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर 11-11, संभल 10, लखनऊ, वाराणसी 9-9, देवरिया, अमेठी 8-8, मथुरा, प्रतापगढ़ 7-7, प्रयागराज, एटा 6-6, आगरा, बस्ती, संतकबीर नगर, औरैया पांच-पांच, मऊ-कन्नौज चार-चार, नोएडा, फतेहपुर, पीलीभीत, गोंडा, इटावा, फ़िरोज़ाबाद, बिजनौर तीन-तीन, हरदोई, बहराइच, गोरखपुर, सहारनपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, महाराजगंज दो-दो तथा गाज़ीपुर, रामपुर, बरेली, शामली, सीतापुर, मिर्ज़ापुर, बाग़पत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, और सोनभद्र का एक-एक केस शामिल है।