Coronavirus: WHO ने सभी देशों से कहा- पहले कोरोना मामलों को लेकर करें जांच

• अनिल केशरी• May 6 , 2020 

जेनेवा, रायटर।Coronavirus, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस में दिसंबर के महीने में कोरोना वायरस का केस पाए जाने संबंधी रिपोर्ट पर उसे कोई हैरानी नहीं है। संगठन ने सभी देशों से यह पता लगाने का अनुरोध भी किया है कि इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला कब मिला था।बाद में इस वायरस की पहचान कोविड-19 के रूप में हुई और 31 दिसंबर, 2019 को चीन ने पहली बार इसके बारे में डब्ल्यूएचओ को सूचना दी थी।



इससे पहले यह माना जा रहा था कि यूरोप में यह वायरस जनवरी में पहुंचा था। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमीयर ने यहां संयुक्त राष्ट्र की एक ब्रीफिंग में फ्रांस की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे इस पूरे मामले पर एक नई तस्वीर सामने आती है। इस जानकारी से वायरस के फैलने के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। फ्रांस के अस्पताल ने न्यूमोनिया के एक पुराने मरीज के सैंपल की जांच के बाद कहा है कि उसने 27 दिसंबर को जिस मरीज का इलाज किया था उसे कोविड-19 का संक्रमण था। जबकि, फ्रांस में इसके करीब एक महीने बाद इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !