COVID-19 UPDATE : उत्तर प्रदेश में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 मौतें, आंकड़ा 5735 पहुंचा



उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में प्रदेश में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौतें हैं। गुरुवार तक कुल 138 मौतें हुई थीं। शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 152 पहुंच गया। इस बीच, प्रदेश भर में 232 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले जौनपुर के 43 मरीज हैं। अब तक यूपी में कोरोना के 5735 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमित मरीजों में 1361 प्रवासी मजदूर हैं। शुक्रवार को 120 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए। अब तक कुल् 3324 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

अब तक हुईं 152 मौतों में सबसे ज्यादा 33 जानें आगरा में गई हैं। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में छह, नोएडा में पांच और झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर व वाराणसी में चार-चार मौतें हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। गाजियाबाद, बस्ती, लखनऊ,जौनपुर, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी और एटा में दो-दो मौत हुई हैं। अमरोहा, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, ललितपुर, हापुड़, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, रायबरेली, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और चित्रकूट में कोरोना से एक-एक मरीज की जान गई है। 

जौनपुर में फूटा कोरोना बम, 43 प्रवासी संक्रमित 
शुक्रवार को जौनपुर में 43 प्रवासियों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। पूर्वांचल में तीन जिलों में शुक्रवार को मिले संक्रमितों की संख्या 48 हो गई। संबंधित जिला प्रशासन ने सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं वाराणसी में 208 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें सभी निगेटिव मिले हैं। जौनपुर के केराकत, मड़ियाहूं, सिरकोनी, जलालपुर आदि ग्रामीण क्षेत्र में आज ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से ज्यादातर संक्रमित होम क्वारंटीन थे। इसके साथ ही जौनपुर में अब तक मिले मरीजों की संख्या 91 हो गई है। इसमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है। 

120 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे
शुक्रवार को 120 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा 17, मेरठ 18, कानपुर नगर एक, नोएडा पांच, लखनऊ के 14,सहारनपुर के चार, फ़िरोज़ाबाद एक, गाजियाबाद एक, बाराबंकी दो, अलीगढ़ दो, रामपुर चार, बुलंदशहर नौ, हापुड़ पांच, बहराइच एक, बिजनौर दो, प्रयागराज एक, रायबरेली एक, मथुरा पांच, संभल आठ, जालौन 11, कौशाम्बी दो, अमरोहा दो, सुलतानपुर एक, गोंडा एक, बलरामपुर एक, अम्बेडकरनगर एक, बागपत चार, मैनपुरी एक, अमेठी एक, श्रावस्ती दो,कन्नौज एक और औरैया दो मरीज डिस्चार्ज वापस होकर घर चले गए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !