Lockdown 3.0: छूट मिलने के बाद शहर की सड़कों पर बढ़ी रौनक, पुलिस भी नहीं कर रही पूछताछ


• केशरी न्यूज़24 , गोरखपुर,
Updated Fri, 08 May 2020 12:08 AM IST • 

गोरखपुर में स्टेशनरी, मोबाइल शॉप, मोटर वर्कशॉप समेत आठ तरह की नई सेवाओं को छूट मिलने के बाद अब सड़कों पर भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शुरूआती दो दिनों की तुलना में पैदल, मोटरसाइकिल और कार वालों की संख्या ज्यादा दिखी।
     
वहीं जिन्हें छूट दी गई है उनमें से आधे से भी कम प्रतिष्ठानों पर भीड़ है जबकि बाकी पर अभी भी सन्नाटा है। घोषकंपनी, गोलघर, कालीमंदिर, असुरन, मोहद्दीपुर आदि इलाकों में पुलिस ने ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्ती की और उन्हें बंद कराया।
गुरुवार को शाम पांच बजे छूट का समय खत्म होने के बाद पुलिस से सख्ती शुरू की और सभी इलाकों में भ्रमण कर दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कराए। साथ ही चेतावनी भी दी कि पांच बजे के बाद कोई दुकान खोलेगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि छूट के समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सड़क पर आ-जा रहे लोगों को पुलिस बहुत रोक टोक नहीं कर रही।
बाजार में शराब, स्टेशनरी, मोबाइल और मोटर वर्कशॉप की दुकानों पर तो थोड़ी रौनक है मगर इलेक्ट्रिक के सामान जैसे टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर और निर्माण कार्य से जुड़े प्रतिष्ठानों आदि पर छूट के तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। ई-पास के लिए गुरुवार को भी लोग सदर तहसील के चक्कर लगाते देख गए ।
तीन दिन में सात हजार से अधिक लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किया है। अभी तक करीब तीन हजार लोगों को पास जारी किया जा चुका है। तहसील प्रशासन का कहना है कि  नियम-शर्तों में आने वाले सभी आवेदको को पास जारी किया जा रहा है।  हालांकि बैंकों में भीड़ बढ़ी है। इलाहाबाद, पीएनबी आदि बैंकों की कुछ शाखाओं के बाहर तो सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर अभी भी लोग एक-दूसरे से सटकर लाइन में खड़े दिख रहे।

इन सेवाओं को मिली है छूट
 स्टेशनरी

 • कृषि यंत्र/उपकरण/कृषि उपज हेतु कीटनाशक/• दवा/बीज भण्डार/उर्वरक।
•  सीमेन्ट/बालू/मोरंग/गिट्टी/सरिया/निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले हार्डवेयर।
•  ऑटो मोबाईल पार्ट/बैट्री/टायर/ट्यूब शाप/मोटर रिपेयर वर्कशाप।
• चश्मा/ मोबाईल शाप/ पार्ट/मरम्मत/ 
• इलेक्ट्रीकल सामग्री/पार्ट/मरम्मत।
 • इलेक्ट्रानिक्स उपकरण/पार्ट/मरम्मत।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !