Prayagraj News Update : सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी में कटरा में 201 पर मुकदमा दर्ज


लॉकडाउन-4.0 में दुकानें खोलने की छूट मिलने के दो दिन के भीतर ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी शुरू हो गई। कटरा में जो दुकानें बंद रहनी थीं वह भी शुक्रवार को खुलीं और दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया और न ही मास्क लगाया। दुकानों पर सामान भी बेतरतीब पड़े थे। नजर पड़ने पर प्रशासन ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस पहुंची तो दुकानदारों ने आननफानन में शटर गिरा दिए और बाजार में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 131 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। देर शाम 70 और लोगों पर मुकदमा कायम किया गया।

लॉकडाउन-4 में दुकानों को बुधवार से खोलने की अनुमति दी गई है। इस बीच दुकानों को ऑड-इवेन के अनुसार खोला जाना तय किया गया है। यह व्यवस्था छूट मिलने के दो दिन के अंदर ही धराशायी हो गई। शुक्रवार दोपहर कटरा बाजार आम दिनों की भांति खुला था। दुकानदार न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। नजर पड़ने पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। दोपहर ढाई बजे नेतराम चौराहे के पास सीओ कर्नलगंज सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी पहुंचे। पुलिस पहुंची तो दुकानों के शटर गिरने लगे। बाजार में चंद मिनटों में ही सन्नाटा छा गया। सीओ ने बताया कि पहले 131 और बाद में 70 और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें दुकानदार और ग्राहक दोनों शामिल थे। इन लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। सभी का नाम, पता नोट किया गया है। डीएम ने बताया कि दुकानदारों ने गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाया है। इसलिए पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा नेता के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !