जौनपुर में गुरुवार को एक साथ 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 15 लोग मुम्बई से और एक व्यक्ति सूरत गुजरात से आया है। इनका सैम्पल 14 मई को लिया गया था। एक सप्ताह में 30 कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ महकमा एलर्ट हो गया है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। इससे पहले 11 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले श्रमिकों का सैम्पल 14 मई को लेकर जांच को भेजा गया था। 20 मई को जांच रिपोर्ट तैयार हुई। ये सभी होम क्वारंटीन थे। इन्हें शहर में बने मीरपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों को क्वारंटीन करने में कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है।
बीएचयू से आयी रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले लोगों में तीन डोभी ब्लॉक के हरिदासीपुर, हरिहरपुर, सिधौनी के हैं। अन्य लोग केराकत गांव भैसा तदीपुर सिकरारा गांव लजिया मीठेपार, केराकत के नाउपुर थानागद्दी , रामनगर ब्लॉक के गांव जंगीपुर बुजुर्गा व गुतवन और मड़ियाहूं क्षेत्र के सतही मयंकपुर, उचैनीकला रामदयाल गंज, यादव बस्ती दिलावरपुर के रहने वाले हैं। बाकि लोग बदलापुर ब्लाक के गांव अहुआपार, व बदलापुर कठार, ब्लाक महराजगंज गांव बडी अहिरौली प्यारेपुर, सोंधी ब्लॉक के शाहापुर खेतासराय तथा सोंधी ब्लॉक सबरहद शाहगंज के रहने वाले हैं।