UP NEWS : नही रहे डॉ. नैपाल सिंह. , शिक्षकों की पीड़ा बखूबी समझते थे



पूर्व शिक्षा मंत्री और मुरादाबाद-बरेली शिक्षक निर्वाचन खंड के पांच बार एमएलसी रहे डॉ. नैपाल सिंह के निधन से मेरठ के शिक्षक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
बतौर शिक्षा मंत्री रहते हुए वह कई बार शिक्षक संगठनों के कार्यक्रम में शामिल हुए। गाजियाबाद में उनकी बेटी शिक्षिका हैं। मेरठ के शिक्षक संगठनों से उनका गहरा संपर्क रहा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता डॉ.ओमप्रकाश शर्मा के अनुसार वह हमेशा शिक्षक हितों के लिए खड़े रहे। मंत्री रहते हुए उनसे अनेक बार वार्ता हुई। हमेशा शिक्षक हितों के लिए सोचते रहे। उनके जाने का बेहद दुख है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (दबथुआ गुट) के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी के अनुसार शिक्षा मंत्री रहते हुए वह मेरठ के प्रभारी मंत्री रहे। अनेक बार उनका मेरठ में इस नाते आना-जाना रहा। पांचवें वेतन आयोग के लिए जब प्रदेश में शिक्षकों का बड़ा आंदोलन चल रहा था तो उन्होंने इसे दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। खुद शिक्षक होने के नाते वह शिक्षकों की पीड़ा बखूबी समझते थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !