Varanasi Update : बढ़ते कोरोना मरीजों से बढ़ा संकट, लेवल-2 के लिए तैयार हो रहा हेरिटेज हॉस्पिटल


बनारस में अभी तक 127 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। बनारस में मंडल के मरीज भी शिफ्ट हो रहे हैं। बनारस में तीन लेवल पर अस्पताल तैयार किए गए हैं। लेवल-1 अस्पताल ईएसआईसी, लेवल-2 में जिला अस्पताल और लेवल-3 में बीएचयू को रखा गया है। अभी सामान्य मरीज  जिला अस्पताल और ईएसआईसी में रखे जा रहे हैं। हालत ये है कि जिला अस्पताल में 125 बेड हैं। यहां एक बेड छोड़कर मरीजों को रखा जाता है। ऐसे में 70 बेड ही क्षमता है। 90 फीसदी बेड फुल हो गये हैं।

वहीं ईएसआईसी में 60 बेड हैं। यहां पर भी 32 मरीज भर्ती हुए हैं। ऐसे में जितनी तेजी से मरीज बनारस में बढ़ रहे हैं। उससे स्वास्थ्य विभाग को अपने वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है। मरीजों की सुविधा के लिए लंका स्थित हेरिटेज अस्पताल को लेवल-2 के लिए चिह्नित किया गया है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि दोनों जगह बेड फुल हो जाते हैं तो मरीजों को हेरिटेज में शिफ्ट किया जाएगा। हेरिटेज में 100 बेड की व्यवस्था है। सीएमओ ने बताया कि अभी बनारस में स्थिति कंट्रोल में है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !