उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर
दिए गए हैं. इस परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
जिसमें राज्य की जेलों से भी कुछ कैदियों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा दी थी.
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 114 कैदियों ने कक्षा 10वीं बोर्ड के लिए फॉर्म
भरे थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले कैदियों की संख्या 93 है,
जिनमें से 86 कैदियों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा देने वाले सभी कैदी पुरुष थे.
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95 कैदियों ने फॉर्म भरे थे.
उनमें से कुल 75 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी.
12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 कैदियों में से दो महिला कैदियों ने भी परीक्षा
दी थी. 12वीं में 63 कैदी पास हुए पास हुए हैं. इस साल कुल मिलाकर
10वीं-12वींं में 209 कैदी शामिल हुए थे.
कैदियों में किसने किया टॉप
जिला जेल गाजियाबाद में बंद अरुण ने
इंटरमीडिएट परीक्षा में 70.8%
स्कोर किया है. वाराणसी के सेंट्रल जेल में
कैदी शिव प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं की
परीक्षा में 76.5% अंक हासिल किए हैं.