देश में आए दिन मौसम के बदलते रंगत को देखते हुए एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि मौसम के इस बेरुखी तेवर से इंसानी स्वास्थ्य पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसकी वजह यह है कि कहीं बारिश और कहीं धूप, कहीं ठंड तो कहीं गर्म जैसी स्थिति से इंसानों को बुखार , खांसी, जुखाम व अन्य बीमारियों को दस्तक देना हो सकता है इसलिए कोरोना महामारी के दौर में खुद का और अपने परिवार का भी ध्यान रखें , सर्तक रहें ।
प्राकृतिक के बदलते रंगत को दे रहे सावधान , कहीं आपकी बीमारी का कारण न बन जाए यह मौसम
6/05/2020 06:28:00 am
Tags