उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 499 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 13 हजार 615 हो गई है। रविवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कुल मामलों में से 8268 लोग अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 4948 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से 399 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 60 से अधिक है। राज्य में वर्तमान रिवकरी रेट 60.72 प्रतिशत है। हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है और दिन प्रतिदिन इसमें सुधार हो रहा है।
499 new cases of #COVID19 recorded in Uttar Pradesh in last 24 hours, taking total number of active cases to 4948. A total of 8268 people (60.72%) have recovered while 399 others lost their lives due to the disease: Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad