Covid-19 Update : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.43 लाख पहुंचा , अब तक में पहली बार 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए

 देश में पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए, अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.43 लाख पहुंचा।
 

  • महाराष्ट्र में सोमवार को 2786 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 178 संक्रमितों ने जान गंवाई, देश में अब तक 9896 की मौत हुई
  • तमिलनाडु में चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लॉकडाउन होगा; राज्य में 44,661 केस हैं, इनमें चेन्नई के 70%

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों में भी इजाफा हो रहा है। जून में पहली बार किसी एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। इधर, तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून सख्त लॉकडाउन लागू होगा।इसमें राजधानी चेन्नई केअलावा तिरुवल्लुर, कांचीपुरम औऱ चेंगलपट्टू शामिल हैं।

राज्य में संक्रमण के अब तक 44,661 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले 70% चेन्नई से हैं। इस बीच,तेलंगाना में टीआरएस के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक सत्ताधारी पार्टी के तीन एमएलए संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को जिस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वह पहले सेसंक्रमित एमएलए के सम्पर्क में आए थे।बीते हफ्ते वारंगल सेटीआरएस विधायक भीपॉजिटिव पाए गए थे।


,देश में सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो गया।बीते 24 घंटे में 7419 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं।अब तक कुल 1,69,797मरीज स्वस्थ हुए हैं। टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। 15 दिन पहले तक हर दिन 1.25 लाख तक टेस्ट हो रहे थे। वहीं, अब टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 1.50 लाख हो गई है।

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43हजार 026 हो गई है। सोमवार को संक्रमण के 10014 नएमामले आए। अकेले महाराष्ट्र मेें 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले।ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !