LAC विवाद : चीन ने एक बार फिर दूसरे देश की जमीन हथियाने की कोशिश , भूटान ने भी चीन पर ठोका वन्यकजीव अभयारण्य का दावा

KESHARI NEWS24


लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर दूसरे देश की जमीन हथियाने की कोशिश के तहत भूटान के एक वन्यकजीव अभयारण्य पर दावा ठोंक दिया है। भारत ने ग्लोबल इनवायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल में भूटान के प्रतिनिधि के तौर पर चीन को करारा जवाब दिया। भारत की वजह से काउंसिल की बैठक में भूटान के इलाके को विवादित छेत्र के रूप में प्रस्ताव में शामिल कराने की चीन की मंशा कामयाब नही हुई।


ग्लोबल इनवायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में भूटान के सकतेंग वन्यमजीव अभयारण्य की ज़मीन को 'विवादित' बताया। साथ ही इस परियोजना को होने वाली फंडिंग का विरोध किया। चीन चाहता था कि उसके विरोध को प्रस्ताव में जगह मिले और इस इलाके को विवादित बताया जाए। भूटान ने चीन के इस कदम का विरोध करते हुए दो टूक कहा कि वह ज़मीन हमेशा से भूटान की रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !