समाज कल्याण विभाग के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने उत्तराखंड, यूपी और हिमाचल प्रदेश के 19 कॉलेजों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं। इन कॉलेजों पर 10.88 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।
छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख आईपीएस मंजूनाथ टीसी के आदेश पर रविवार को देहरादून के प्रेमनगर में एक, डालनवाला में सात और हरिद्वार के गगंनहर, भगवानपुर, ज्वालापुर कनखल व सिडकुल थाने में कुल पांच मुकदमे दर्ज किए गए।
उत्तराखंड के इन कॉलेजों पर मुकदमे
देहरादून
कॉलेज रकम (रुपये)
1 बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुद्धोवाला 31.26 लाख हरिद्वार
1 स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन मतलबपुर, रुड़की 24.83 लाख
2 कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, रुड़की 05.61 करोड़
3 रुड़की कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शेरपुर 82.78 लाख
4 सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज, जगजीतपुर 41.42 लाख
उत्तर प्रदेश के कॉलेज
1. डीआरपीएमई सहारनपुर, डीसीई कॉलेज सहारनपुर, डीसीईटी सहारनपुर, डीसीटीई सुंदरपुर, सहारनपुर, दून कॉलेज ऑफ लॉ सहारनपुर, दून कॉलेज गणेशपुर, सहारनपुर। सब पर 1.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप।
2. मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ पर 1.02 करोड़ की धोखाधड़ी का केस।
3. श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मेरठ,कालका,इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ, कालका इंस्टीट्यूट मेरठ के खिलाफ 15.98 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा।
4. कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ कमालपुर, छुटमलपुर, 20.52 लाख का केस।
5. ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई सहारनपुर पर 26.49 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा।
6. डीआरपीएमई, डीसीई कॉलेज सहारनपुर व दून कॉलेज गणेशपुर पर 6.01 लाख रुपये का केस।
1. हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस हिमाचल प्रदेश पर 26.48 लाख रुपये घोटाले का आरोप।