जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में चौदह और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि जिला प्रशासन को रिपोर्ट मंगलवार शाम ही मिल गई थी लेकिन जारी बुधवार सुबह की गई। इससे पहले तीन कोरोना पाजटिव मंगलवार रात को मिल चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
जिला प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में चौदह संख्या बताई है लेकिन विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक चौदह में से आठ नगर के कस्तूरबा कालेज में क्वारंटीन है। इसके अलावा दो मरीजों की लोकेशन अभी नहीं मिली है। सीएमओं डा मधु गैरोला ने बताया कि सभी चौदह कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड वन हास्पिटल में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने स्वीकार किया कि दो पाजिटिव ट्रेस नहीं हो रहे हैं। जिले में अब तक 105 एक्टिव केस हो गए हैं।
सूचना के अनुसार दोपहर तक स्टेट रिपोर्ट के बाद जिले में पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। डीएम डॉ नितिन बंसल ने बताया कि दोपहर बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे रिपोर्ट आ रही है जिला प्रशासन एहतियात बरत रहा है।