UP : चंदौली में जरखोर -धरौली मार्ग के बारिश में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


चंदौली के बबुरी क्षेत्र के जरखोर -धरौली मार्ग के अधूरे निर्माण के चलते बारिश में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि जल्द ही सड़क का अधूरा कार्य पूरा नहीं कराया गया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान वहां बीच में कुलावा लगाने को लेकर कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया था। आरोप है कि ठेकेदार ने वहां पचास मीटर बाद सडक निर्माण कार्य करा दिया । दो वर्ष बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अधूरे पड़े कार्य को पूरा नहीं कराया गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के चलते वहां पानी भर जाता है इससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग चंदौली द्वारा जरखोर -धरौली मार्ग निर्माण का कार्य वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ था और 34.60 लाख की लागत से इसका निर्माण होना था। इस दौरान गूराज सिंह, अवधेश सिंह ,गोपाल सिंह ,शैलेश सिंह, अरविन्द सिंह ,बेचू सिंह ,बघेल सिंह ,बाचू सिंह ,बनारशी राम ,महेश प्रसाद मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !