जमुई (मीरजापुर)। चुनार थाना क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी अधेड़ अपने साइकिल से टमाटर बेचने कैलहट सब्जी मंडी आया था। सब्जी बेचकर घर जाते वक्त पेट्रोल पम्प के पास गया था कि चुनार के तरफ से आ रही गिट्टी लदी ट्रैलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में कैलहट के तरफ से सब्जी बेच कर घर जा रहे त्रिभुवन (50) पुत्र सभापति को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों के द्वारा शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।
मौके पर चुनार थाना, अदलहाट थाने की पुलिस के साथ सीओ चुनार सुशील कुमार मौजूद थे। ग्रामीणों ने मांग थी कि डीबीएल कम्पनी के अधिकारी को बुला कर मृतक के परिजनों को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक के परिवार के लोगों को किसान बीमा का और डीबीएल कम्पनी के द्वारा पचास हजार की आर्थिक मदद के आश्वासन पर लोगों ने जाम को समाप्त किया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। ड्राईवर ने ट्रेलर को कुछ दूरी पर खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक को दो लड़की नेहा (22) और राधा (18) एक लड़का नेहरू सिंह (20) है।