यूपी: चंदौली पीडीडीयू जंक्‍शन रेलवे स्टेशन पर चटकी रेल पटरी, वहीं इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने रेल लाइन बदली।


चंदौली। पीडीडीयू स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के दिल्ली छोर पर लाइन शहीद बाबा की मजार के समीप रेल पटरी चटकने से हड़कंप मच गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने लंबे प्रयास के बाद पटरी को बदल दिया। पटरी चटकने की वजह से छह घण्टे तक प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं आई।

वहीं बृहस्पतिवार की सुबह पौने नौ बजे गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन के दिल्ली छोर पर ट्रैकमैन की नजर पटरी पर पड़ी। पटरी चटक गई थी और इस पर ट्रेन गुजरने पर दुर्घटना हो सकती थी। इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद तीन नंबर पर आने वाले ट्रेनों को रोक दिया गया। इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैकों की मरम्मत शुरू की।

वहीं रेलवे लाइन बदलने के बाद ट्रेनों को आवागमन के लिए हरी झंडी दिखाई गई लेकिन इसके बाद टूटे स्लीपर को बदलने का काम शुरू किया गया। लगभग छह घंटे बाद मरम्मत के बाद शाम साढ़े तीन बजे प्लेटफार्म पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। इसके पहले तीन नंबर पर आने वाले ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर लाया गया। इससे ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव नही पड़ा। डीआरएम राजेश पांडेय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ पीडीडीयू जंक्शन से बिहार राज्य की तरफ शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्करी रोकने के लिए भले ही आरपीएफ जीआरपी समय-समय पर अभियान चलाकर धरपकड़ करती हो। इसके बावजूद तस्कर तरह-तरह के हतकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्लेटफार्म दो के पूर्वी छोर पर जीआरपी ने दो तस्करों से पिट्ठू बैग में रखा अंगेजी शराब की 40 शीशी व 85 टेट्रा पैक बरामद किया। 

वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि जंक्शन पर रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । उसी दौरान चेकिंग टीम की निगाह अचानक संदिग्ध दो युवकों पर पड़ी। दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पिट्ठू बैग से अंगेजी शराब की 40 शीशी व 85 टेट्रा बरामद हुआ। पकड़ा गया तस्कर बिहार के रोहतास निवासी धनजी कुमार के पास से 375 एमएल की 40 शीशी व अजय कुमार के पास से 180 एमएल 85 टेट्रा पैक बरामद किया गया है। दोनों युवक अवैध शराब की तस्करी करते हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !