प्राप्त होने वाली शिकायतों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही का निर्देश.....।
ब्यूरो, वाराणसी 22 मई। वाराणसी लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी बुधवार को विकास भ-वन में बनाए गए कंट्रोल रूम में पहुंचे। प्रेक्षक ने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार आदि पर नजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया।
बताया गया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने, राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त हो रही सूचनाओं तथा शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लघंन के गंभीर मामले अब तक प्रकाश में नही आया है। सिंगल विंडो के माध्यम से हो रहे कार्यवाही की भी उन्होंने जानकारी ली।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी, राजातालाब सुनीता गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला, सूचनाधिकारी/सदस्य सचिव एमसीएमसी सुरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।