वाराणसी में आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हुई


•KESHARI NEWS24, Wed, 20 May 2020 07:05 PM

वाराणसी में बुधवार को आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए मामलों के साथ ही बनारस में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। इसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 49 है l 

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से बुधवार को 40 सैंपल के रिजल्ट मिले। इसमें से 32 निगेटिव है और आठ पॉजिटिव हैं। इन आठ केसों में एक विशेश्वरगंज का व्यापारी, एक फल विक्रेता,छह प्रवासी  है। पांच मुंबई से और एक अहमदाबाद से वाराणसी आया है। मुंबई से वापस आए पांच प्रवासी मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज चौबेपुर के नारायणपुर का निवासी है। मुंबई से यह ट्रेन से वाराणसी आया था। स्टेशन पर स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण मिलने पर ईएसआईसी में इसका सैंपल कराया गया था। युवक मुंबई में गारमेंट सिलाई का काम करता था l 

दूसरा 40 वर्षीय मरीज जंसा के ग्राम कुरौना का रहने वाला है l ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया और जांच कराने एएसआईसी अस्पताल पहुंचा। लक्षण के बाद सैंपल लिया गयाl मुंबई में यह ऑटो पार्ट्स मकैनिक का कार्य करता है l तीसरा 20 वर्षीय युवक चौबेपुर के छतौना का निवासी है। यह मरीज मुंबई में फल बेचने का काम करता था। ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया और ईएसआईसी अस्पताल में जांच कराने पहुंचाl 

18 वर्षीय पांचवा मरीज दूलही गड़ाही मैदागिन थाना कोतवाली का निवासी हैl ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया और जांच कराने ईएसआईसी अस्पताल में पहुंचा। लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया l मुंबई में यह आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करता था l छठा मरीज चौबेपुर के ग्राम खरगीपुर का है। अहमदाबाद से वापस आया था। इसकी उम्र 61 साल है।अहमदाबाद में रिक्शा चालक का कार्य करता था। 50 वर्षीय सातवां मरीज विशेश्वरगंज मंडी का गुड़-चीनी व्यापारी है। हबीबपुरा पिशाचमोचन थाना चेतगंज का निवासी हैl 36 वर्षीय आठवां मरीज माधोपुर सिगरा का निवासी है। चंदवा मंडी में भारत सेवा आश्रम के सामने फल बेचने का कार्य करता है। गले में खराश एवं बुखार होने पर बीएचयू की फ्लू ओपीडी में स्वयं जांच कराने पहुंचा। 

इन परिणामों में पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है l ठीक हुए 6 मरीजों में दो वाराणसी के हैं। दोनों मरीज मदनपुरा हॉटस्पॉट में पॉजिटिव आए 75 वर्षीय मरीज की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से संबंधित थे। जनपद आज 133 सैंपल लिये गए। इस प्रकार जनपद में अब तक 4088 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 3408 सैंपल का परिणाम मिल चुका है। 680 सैंपल का परिणाम आना बाकि है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !