Vehicle Chalan - UP में 43 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूले 11 लाख रुपए

•KESHARINEWS24, Wed, 20 May 2020 10:32 PM

  डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 43481 वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में 11.26 लाख वाहनों का चालान किया गया है।

साथ ही चेकिंग के दौरान वाहनों से 19.81 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत 52465 एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 636 एफआईआर दर्ज की गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !