ग्रीन जोन में पहुंचने से एक कदम दूर कन्नौज, 16 वर्षीय किशोरी को ताली बजाकर डॉक्टर्स ने किया विदा



 KESHARI NEWS24 

  यूपी ।  कन्नौज जिला ग्रीन जोन में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है। जिले में कोरोना संक्रमित बचे दो मरीजों में एक और की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसी के साथ अब छह कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित बचा है। इसके अलावा बुधवार को औरैया के भी चार कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। कन्नौज को ग्रीन जोन में शामिल होने के लिए बस एक कदम और आगे बढऩा है।
यानि जिले में कोरोना संक्रमित मिले सात लोगों में पांच पहले ही ठीक होकर घर जा चुके थे, गुरुवार को एक 16 वर्षीय किशोरी की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई और उसे भी घर भेज दिया गया।

बहादुरपुर गांव में कोरोना संक्रमित मिले एक ही परिवार के पांच लोगों में से अभी तक चार की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और एक ही रिपोर्ट आना बाकी है। चिकित्सकों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजे गए लोगों को ताली बजाकर विदाई दी। ठीक हुए लोगों ने भी हाथ जोड़कर चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !