मैनपुरी: दस जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छिपाई थी तब्लीगी जमात में शामिल होने की जानकारी

subscribe Now
शहर के महमूद नगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए दस जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्व में सभी को क्वारंटीन किया जा चुका है। स्थानीय लोगों में संक्रमण की आशंका व्याप्त करते हुए चौकी इंचार्ज की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
तब्लीगी जमात में शिरकत कर आया एक जमाती लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही महमूद नगर में छिपा रहा था। इतना ही नहीं उसने सभी से जमात में शामिल होने की बात छिपाई और लोगों से लगातार मिलता रहा। चार अप्रैल को आगरा गेट चौकी इंचार्ज अतेंद्र सिंह द्वारा जमाती हबीन खान को हिरासत में लेने के बाद क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था। उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया था। 
चौकी इंचार्ज सिविल लाइन अमित सिंह की ओर से गांव सिकंदरपुर में छिप कर रह रहे जमातियों को चार अप्रैल को होम क्वांटिन  करायागया था। इसके बाद से ही लगातार स्थानीय लोगों में संक्रमण की भय व्याप्त है। इसी आशंका के चलते मंगलवार को चौकी इंचार्ज आगरा गेट व सिविल लाइन की ओर से सभी 10 क्वारंटीन जमातियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !