• KESHARINEWS24, Thu, 21 May 2020 00: 12 AM•
बरेली । वकील और दरोगा के विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया है। वकील ने जेल से आने के बाद एसएसपी को डाक द्वारा पत्र भेजकर दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों पर मारपीट व लूटपाट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
थाना हाफिज़गंज के गांव रिछोला ताराचंद निवासी रामचरन ने एसएसपी को डाक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा है कि वे हाईकोर्ट के वकील हैं। 15 मई को वे अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति को बाइक से दवा दिलाने बरेली जा रहे थे। उनके साथ 8 वर्ष की बेटी कशिश भी थी।
आरोप है कि रिठौरा चौकी पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। रामचरन ने दवा लेने जाने की बात कही तो उनके साथ गाली गलौच करने लगे और खींचकर चौकी के अंदर ले गए और बुरी तरह पीटने लगे। जब पत्नी प्रीति ने बचाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उन पर रायफल तान दी।
अभी कोई शिकायत नही मिली है। रामचरन ने लॉक डाउन का उलंघन किया व पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की। रामचरन को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दरोगा पर लूट, रायफल तानने जैसे आरोप सोचने काबिल है। फिलहाल शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।महेंद्र सिंह इस्पेक्टर हाफिज़गंज