कलात्मक फ़ोटो : केशरीन्यूज़24
• KESHARI NEWS24 • Wed, 13 May 2020 01:03 PM •
ढबारसी(अमरोहा)। दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष की पैरवी करना भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य को भारी पड़ गया । दुसरे पक्ष के लोगों ने नेताजी को दौड़ाकर पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गए। भाजपा नेता पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही पुलिस पर विवाद में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्टिंग रहरा चौकी क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी जयपाल सिंह पर दुकानदार देवेंद्र सिंह के कुछ रुपये उधार चल रहे थे। सोमवार सुबह जयपाल सिंह अपनी बाइक लेकर दुकान पर पहुंचा तो देवेंद्र ने उधार के पैसे मांगे। जिसे लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि उधार के रुपये के एवज में देवेंद्र सिंह ने जयपाल सिंह की खड़ी कर ली। जयपाल सिंह ने पूरा मामला गांव के ही भाजपा नेता विजय सैनी को बताया। इसके बाद विजय सैनी उसके लेकर रहरा चौकी पहुंचे। यहां तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार की शाम भाजपा नेता दुकानदार के घर पहुंचे और बाइक मांगी। फिर क्या था, दुकानदार और उसके परिजनों ने भाजपा नेता की दौड़ाकर पिटाई की। पथराव भी हुआ। भाजपा नेता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट में भाजपा नेता के सिर में खुली चोट आई है। घटना के बाद भाजपा नेता ने रहरा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता विजय सैनी जिला कार्यकारणी सदस्य बताए जा रहे हैं। वह मंडल आदमपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा नेता विजय सैनी का आरोप है कि दो पक्षों में विवाद होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं घटती। वहीं चौकी इंचार्ज अमित कुमार मान ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।