मुंबई से मिर्जापुर लौटे तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

मिर्जापुर में तीन और लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। तीनों लोग मुंबई से इसी हफ्ते लौटे थे। इससे पहले शुक्रवार को मुंबई से लौटी एक महिला में कोरोना का संक्रमण मिला था। नए पॉजिटिव मिले तीन मरीजों में दो उसी महिला के देवर और बेटे हैं। एक अन्य मरीज पड़री के पहाड़ा गांव का निवासी है। वह 8 मई को मुंबई से लौटा था। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है। महिला का गांव पहले ही हॉटस्पॉट है। अब पड़री के पहाड़ा गांव को हॉटस्पॉट बनाया जा सकता है। 

तीनों मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहाड़ा गांव के युवक के परिजनों और अन्य लोगों का सैंपल लेगी। गांव के जिन जिन लोगों से युवक ने मुलाकात की होगी उनकी भी सैंपलिंग होगी। 

इससे पहले कछवां थाना क्षेत्र के पीरखां वार्ड मोहल्ला निवासी महिला अपने परिवार के साथ मुंबई से रिजर्व वाहन कर यहां लौटी थी। परिवार के चौदह सदस्यों के साथ चार मई को जिले में आयी थी। मुंबई से लौटने पर जिला प्रशासन ने महिला सहित सभी सदस्यों को पड़री स्थित शिवलोक महाविद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया था। 

जिला प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने उसी दिन महिला सहित परिवार के नौ सदस्यों का सैंपल लेकर प्रयागराज मेडिकल कालेज लैब कोरोना जांच के लिए भेजा था।  दोपहर लगभग दो बजे प्रयागराज से आयी रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित निकली थी। संक्रमित महिला को विंध्याचल के कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज हो रहा है। अब उसके बेटे और देवर को भी वहीं भेजा जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !