यूपी । बगैर आधार प्रमाणीकरण के सरकारी राशन लेने वाले कार्ड धारकों को अब अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का वैलिड (वैध)मोबाइल नंबर ई-पास में अनिवार्य रूप से दर्ज कराना पड़ेगा।प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा प्रॉक्सी वितरण के लिए की गई यह नई व्यवस्था 11 मई को सरकारी राशन की दुकानों से होने वाले वितरण पर लागू होगी। खाद्य विभाग अनाज के प्रत्येक वितरण चक्र के अंतिम दिन उन लोगों को भी राशन वितरित कराता है जिनके पास आधार नहीं है । एक मई से शुरू हुए सामान्य वितरण चक्र का सोमवार को अंतिम दिन है इसलिए प्राक्सी वितरण भी होगा।l खाद्य विभाग के अपर आयुक्त सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार से प्रॉक्सी करने वाले को राशन लेने से पूर्व अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का वैलिड मोबाइल नंबर ई पास में अनिवार्य रूप से दर्ज कराना पड़ेगा। अभी तक कोई भी पहचान पत्र दिखाने पर बगैर आधार प्रमाणीकरण के राशन मिल जाता था
बगैर आधार प्रमाणीकरण राशन लेने वालों को देना होगा मोबाइल नंबर
5/10/2020 06:54:00 am