• केशरी न्यूज़ 24 • वाराणसी • 09 मई 2020 •
पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त हड़बड़ा गया, जब पुलिस टीम के लोगों ने उससे मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछा तो अपनी मोटर साइकिल बताते हुए बताया कि मैं भी सिपाही हूँ और इसी जिले में तैनात हूँ, लेकिन उसके वर्दी पहनने के रंग ढंग को देखकर पुलिस को शंका हुई तो सख्ती के साथ उसका पीएनओ नंबर बैच नंबर पूछा तो हकबका गया और चुप हो गया।
पुलिस टीम के लोगों द्वारा वाहन व उसके संबन्ध में सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने अपना नाम सूरज कुमार वर्मा बताया जो जौनपुर का रहने वाला है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि जो वर्दी उसने पहन रखी थी वह भी गलत तरीके से प्राप्त किया था । अभियुक्त ने वर्दी पहनकर रौब बनाने के लिये 6 मई को अपने ही ब्लाक के पास से मोटर साइकिल चोरी कर लिया था।
अभियुक्त सूरज ने बताया कि चोरी की वर्दी पहनकर रोड पर घूम फिर कर आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को रोककर लॉकडाउन का डर दिखाकर उनसे पैसा लेने तथा उनपर रौब गाठने का काम कर रहा था।
घटना के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त पर धारा 379/ 411 /171/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चन्द्रदीप कुमार प्रभारी चौकी काशीराम आवास, हेड कॉन्सटेबल रमाकान्त यादव, कॉन्सटेबल महेन्द्र कुमार यादव व कॉन्स्टेबल जगदीश मौर्या शामिल रहे।