देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7466 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,65,799 हो गई है। इसके अलावा अभी तक 4706 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना के 89987 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा अब तक 71105 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4706 लोगों ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में कोविड 19 मरीजों की संख्या 59546 पहुंच गई है। इसमें से 18616 लोग ठीक हुए और 1982 लोगों की मौत हुई।
Highest spike of 7,466 new #COVID19 cases in the last 24 hours in the country; 175 deaths reported. Total number of cases in the country now at 165799 including 89987 active cases, 71105 cured/discharged/migrated and 4706 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/YbEb1HbDsl
Highest spike of 7,466 new #COVID19 cases in the last 24 hours in the country; 175 deaths reported. Total number of cases in the country now at 165799 including 89987 active cases, 71105 cured/discharged/migrated and 4706 deaths: Ministry of Health and Family Welfare
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16281 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 7495 ठीक हुए और 316 की मौत हुई। वहीं, गुजरात में 15562 कोरोना मरीजों में से 8003 ठीक हो चुके हैं। अभी तक 960 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7453 पहुंच गई है।इसमें ठीक होने वाले 4050 लोग हैं और 321 की मौत हुई। उत्तर प्रदेश की बात करें तो अभी तक राज्य में 7170 कोविड 19 के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 4215 ठीक हुए, जबकि 197 की जान गई। बिहार में 3296 मामले मिले हैं। इसमें से 1211 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में 23 लाख लोग पृथकवास में