वाराणसी। थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को थाना मण्डुवाडीह के सब इंस्पेक्टर अमित कुशवाहा पुलिस बल के साथ अपने इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शिवदासपुर मोड़ पर विद्यापीठ विकास खंड की तरफ से एक मोटर साइकिल पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार से शिवदासपुर मोड़ की तरफ आते दिखाई पड़े। पुलिस वालों को देखकर मोटर साइकिल पीछे की तरफ मोड़ कर ये तीनों भागना चाहे कि मोटर साइकिल फिसल जाने से तीनों व्यक्ति गिर पड़े। पुलिस बल द्वारा संदेह के आधार पर तीनो व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गये तीनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होने क्रमशः अपना नाम हर्ष यादव पुत्र सोमनाथ यादव, राजश्रेष्ठ पुत्र रामबहादुर श्रेष्ठ और विकास उर्फ आकाश सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह बताया। साथ ही बताया कि 19 मई को शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच हम तीनो लोग इसी मोटर साइकिल से महेशपुर से बाटा मोड़ के बीच एक व्यक्ति जो पैदल मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था, हम लोग पीछे से आकर उस व्यक्ति का मोबाइल छीनकर कैण्ट की तरफ भाग गये थे।
युवकों के अनुसार आज हम लोग पुनः ऐसी ही घटना करने के लिए घूम रहे थे कि अचानक पुलिस को सामने देखकर मोटर साइकिल पीछे मोड़ कर भागना चाहे मगर गिर पड़े।
पकड़े गये तीनों व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो उनके पास लूट का 1 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का बरामद हुआ है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
- हर्ष यादव पुत्र सोमनाथ यादव निवासी सीके 01/18 पटनी टोला, थाना चौक, वाराणसी उम्र 18 वर्ष।
- राजश्रेष्ठ पुत्र रामबहादुर श्रेष्ठ निवासी निराला नगर थाना सिगरा वाराणसी उम्र 19 वर्ष।
- विकास उर्फ आकाश सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी सीके02/49 सिद्धेश्वरी चौक वाराणसी उम्र 22 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अमित कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, चौकी प्रभारी लहरतारा, हेड कांस्टेबल गिरीश चन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल हंसराज यादव, कांस्टेबल अंकित राय, कांस्टेबल सोनू भारती थाना मण्डुवाडीह शामिल रहे।